(4) रैसलमेनिया 22 - क्रिस बेनोइट VS जेबीएल
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि क्रिस बेनोइट को यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप जीतने के बाद जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल पाया। 2003-2007 के बीच उन्होंने दूसरे से ज्यादा बार ख़िताब को अपने पास रखा। दो अलग-अलग मौकों पर बेनोइट ने रैसलमेनिया में दो बार इस ख़िताबी जंग में हिस्सा लिया है, जब बेल्ट को रस्सी से बांधा गया था। इसी तरह का दूसरा वाक्या 2006 में देखने को मिला, जिसमें क्रिस बेनोइट और और जेबीएल के बीच रैसलमेनिया 22 में शानदार फाइट ख़िताबी जंग के लिए देखने को मिली। दोनों के बीच यह एक यादगार मैच बना। इसमें जेबीएल ने बाजी मारी थी। ख़िताब जीतने के बाद करीब एक महीने तक बतौर विजेता कुछ खास नहीं कर पाए थे।
Edited by Staff Editor