(3) रैसलमेनिया 32 - कलिस्टो VS रेबैक
रैसलमेनिया 32 में हुए यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप के लिए कलिस्टो के सामने रेबैक थे। बावजूद इसके, इस फाइट को सूची में तीसरे पायदान मिला है। मुकाबले के अंतिम क्षणों में इसे किक ऑफ शो में तब्दिल कर दिया गया था। ख़िताब को लेकर ठीक उसी महीने दोनों के बीच एक और मुक़ाबला हुआ। इसमें दोनों ने ख़िताब हासिल करने के लिए जान लगा दी। एक शानदार फाइट दर्शकों को देखने को मिली थी। रेबैक को चितकर कलिस्टो इस मैच में विजेता बनें। WWE की पूरी कोशिश थी कि इस मैच से कलिस्टो को एक बड़े सुपरस्टार का दर्जा दिया जाए।
Edited by Staff Editor