(2) रैसलमेनिया 23 - क्रिस बेनोइट VS एमवीपी
रैसलमनिया 22 में क्रिस बेनोइट जेबीएल को हराने में नाकामयाब रहे। अगले साल बतौर विजेता रैसलमेनिया में हिस्सा लिया। इस बार उनके सामने एमवीपी थे। उस समय एमवीपी स्मैकडाउन में सर्वाधिक पैसा कमाने वाले सुपरस्टार थे। इस मुकाबले में दोनों के बीच एक जबरदस्त मैच हुआ था। रैसलमेनिया 23 दो बड़ी ख़िताबी जंग के लिए हमेशा जाना जाएगा। वहीं एमवीपी और बेनोइट ने अपनी फाइट से दर्शकों का अच्छा मनोरंजन किया। भले ही एमवीपी इस मैच में हार गए हों, लेकिन एक स्टार की तरह इस फाइट के बाद उभरे।
Edited by Staff Editor