(1) रैसलमेनिया 31 - रुसेव VS जॉन सीना
यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप के इतिहास में यह अब तक सर्वश्रेष्ठ मैच कहा जा सकता है। रैसलमेनिया 31 में जॉन सीना का मुकाबला रुसेव से हुआ था। 2015 में इन दोनों के बीच काफी मैच हुए थे, लेकिन इसने दर्शकों का बेहतरीन मनोरंजन किया था। दोनों ने फाइट में इतना जबरदस्त दम-खम लगाया कि दर्शकों को कहां कुछ और सोचने का मौका नहीं मिला। इस मैच में जॉन सीना ने जीत हासिल की। ख़िताबी जंग जीतने के साथ ही सीना 10 सालों में पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप जीतने में कामयाब हो सके थे। सीना दूसरे विजेताओं से इसलिए अलग रहें, क्योंकि उन्होंने इस बेल्ट का बचाव करीब एक महीने तक किया।
Edited by Staff Editor