प्रोफेशनल रैसलिंग 19 वीं सदी से चली आ रही है और आज वो एक सर्कस एक्ट हो गया है। आज के प्रोफेशनल रैसलिंग में कई रैसलर्स के बच्चों से लेकर पोते भी रिंग में उतरने लगे हैं। WWE में कई दूसरी और तीसरी पीढ़ी के सुपरस्टार्स हैं और वो यहां काम कर रहे हैं। इस लिस्ट में हमने कई सुपरस्टार्स और उनके बच्चे जो आज रैसलिंग करते हैं, उनका जिक्र किया है। लेकिन इस लिस्ट में हम मौजूदा समय के दूसरे और तीसरे पीढ़ी के रैसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं। इसमें से कई स्टार्स खुद के दम पर तो वहीं कई अपने परिवार का नाम लेकर ऊंचाई तक पहुंचे। ये रहे मौजूदा दूसरे और तीसरे पीढ़ी के टॉप 10 सुपरस्टार्स
#10 टैमिना
टमीना का करियर वैसा नहीं बढ़ा जैसा उन्होंने उम्मीद की होगी। जब उन्होंने डेब्यू किया तो उन्हें विमेंस डिवीज़न का पॉवरहाउस कहा जा रहा था। लेकिन उनका करियर एक खराब स्टोरीलाइन से होते हुए दूसरे खराब स्टोरीलाइन तक गया और बीच मे कई हफ्तों तक वो टीवी पर नहीं दिखीं। पिछले साल ब्रैंड के विभाजन के बाद WWE को नए टैलेंट्स की बेहद ज़रूरत थी। उसी दौरान टमीना के पिता जिम्मी सुपरफ्लाई स्नूका का निधन हो गया। लेकिन फिर पिछले महीने सुपरस्टार शेकअप में उन्होंने वापसी की। वापसी के बाद उन्होंने कुछ खास तो नहीं किया लेकिन उन्हें अपना मोमेंटम बनाने की सख्त जरूरत थी। इससे ही उनका करियर आगे की ओर बढ़ पाएगा। हालांकि अभी उन्हें टीवी पर आने का मौका मिल रहा है और हम उम्मीद करेंगे कि वो इसका फायदा उठाकर आगे बढ़ने में कामयाब हों। #9 बो डैलस अगर ये लिस्ट मौजूदा टीवी स्टार्स को लेकर बनाई जाती तो बो डैलस को इस लिस्ट में जगह भी नहीं मिलती। लेकिन ऐसा नहीं है। इस लिस्ट में स्टार्स की प्रतिभा, उनके माइक स्किल्स और बाकी विशेषता को देखकर जगह दी गयी है। बो डैलस, माइक रोटोंडा के दो बच्चों में से एक हैं और उनका NXT सफर कमाल का रहा था। उनका गिम्मिक एक अड़ियल और जिद्दी रैसलर का था जिसे NXT में सभी ने पसंद किया लेकिन WWE के मुख्य रॉस्टर में ये कामयाब नहीं हो पाया। ये कहना मुश्किल है कि WWE ने उनका सही इस्तेमाल किया या नहीं। मुख्य रॉस्टर पर बो डैलस का न हारने वाले स्ट्रीक आर ट्रुथ ने तोड़ा और यरः बेहद खराब निर्णय था। लेकिन इसके अलावा भी बो डैलस का कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। वो रॉस्टर के एक मजेदार सुपरस्टार हैं और रिंग में बेहतरीन काम करने में सक्षम हैं। यहां पर सवाल ये है कि वो कब अपने आप को साबित करेंगे। #8 कार्मेला आप मे से कईयों को ये मालूम नहीं होगा कि WWE में कार्मेला दूसरे पीढ़ी की रैसलर हैं, लेकिन इसमें आपकी कोई गलती नहीं है। उनके पिता पॉल वैन डेल को ज्यादा लोग नहीं जानते। ProFightDB के अनुसार वैन डेल केवल 11 मैचों का हिस्सा बने थे और वो सभी मैच हार गए। लेकिन रेजर रमोन, मिस्टर परफेक्ट और शॉन माइकल्स जैसे रैसलर्स के खिलाफ उनका मैच हो चुका है। उनकी बेटी उनसे अच्छा काम कर रही है और समय के साथ उनमें भी काफी सुधार हो रहा है। कार्मेला स्मैकडाउन लाइव विमेंस डिवीज़न की एक बड़ी हील बनने जा रही है। माइक पर अच्छे काम के साथ उनमें आत्मविश्वास बढ़ रहा है। कार्मेला अभी बस 28 साल की हैं और उनके सामने उनका पूरा करियर पड़ा है और उनके काम को देखकर हम कह सकते हैं कि आने वाले समय मे वो WWE के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं खासकर तब जब डिवीज़न में गहराई नहीं है। #7 गोल्डस्ट मैं जानता हूँ भविष्य के हॉल ऑफ फेमर गोल्डस्ट को इतने नीचे जगह देना सही बात नहीं है। लेकिन हम इस लिस्ट में मौजूदा स्टार्स पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। और इस वजह से गोल्डस्ट को यहां जगह दी गयी। WWE के इतिहास में गोल्डस्ट को एक अजीब लेकिन दिलचस्प किरदार के रूप में याद किया जाएगा। साल 1995 में वो पहली बार WWE प्रोग्राम पर दिखें। अपने करियर में उन्होंने 3 बार इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप, 9 बार हार्डकोर चैंपिनशिप और 3 बार टैग टीम चैंपिनशिप अपने नाम की। गोल्डस्ट अब अपने करियर के गिरावट की ओर बढ़ चुके हैं। एओ अभी भी मजेदार और रिंग में मज़ाकिया हैं, लेकिन उनमें वो पहले जैसी बात नहीं रही। #6 नटालिया नटिलिया 34 वर्ष की हैं लेकिन ऐसा लगता है कि वो WWE में काफी समय से हैं। डिवाज़ डिवीज़न के साथ उन्होंने बहुत बुरे दिन देखें खासकर के बिकनी मैचेस में। लेकिन अब वो WWE के विमेंस डिवीज़न में बदलाव लेकर आने वाली हैं। नटिलिया कंपनी में 10 साल से काम कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वो केवल एक बार चैंपियन बनी वो भी साल 2010 में। जिम "द अंविल" नैधारत की बेटी एक कमाल की रिंग परफ़ॉर्मर हैं और रॉस्टर में किसी के साथ भी अच्छा काम कर सकती है। लेकिन उनके माइक स्किल्स ने उन्हें हमेशा पीछे किये रखा। बात करते समय वो बिल्कुल एक बच्चे जैसा बात करती हैं। हाल ही में उनके हील टर्न की काफी चर्चा हुई, लेकिन दर्शकों को उनका माइक स्किल पसंद नहीं आया। इसके बावजूद वो विमेंस डिवीज़न की एक मूल्यवान स्टार हैं। दूसरों के साथ बेहतरीन मैच के साथ ही उन्हें रॉस्टर में बने रहने का मौका मिल सकता है। #5 द उसोज़ दर्शक काफी समय से उसोज़ के हील टर्न की मांग कर रहे हैं और यबी ये हुआ तो बखूबी ढंग से हुआ। अब रिकिशि के दोनों जुड़वे बेटे स्मैकडाउन लाइव का लोकप्रिय चेहरा बन गया है। दोनों कुछ महीनों से समोअन गैंगस्टर का गिम्मिक निभा रहे हैं और यरः दोनों को सूट हो रहा है। वो ग़ुस्से में होते हैं, आक्रमक हैं और इसलिए उन्हें देखना दिलचस्प है। इस लिस्ट में ये दोनों एकमात्र ऐसे स्टार्स हैं जिनके पास कोई ख़िताब है। ये बात उनकी काबिलियत बताता है। इसके अलावा उनमें अन्य कई खूबियां भी हैं। दोनों की केमिस्ट्री और माइक वर्क अच्छा है और इस वजह वो मौजूदा समय मे रॉस्टर के बेहतरीन टैग टीम हैं। स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम डिवीज़न में गहराई है और वहां पर द उसोज़ अच्छा काम कर रहे हैं। #4 ब्रे वायट IRS के बड़े बेटे, ब्रे वायट दोनों भाईयों में सबसे कामयाब हैं। मुख्य रॉस्टर में ब्रे वायट का गिम्मिक सबसे अनोखा और अलग है और दर्शकों का रोमांच बढ़ाता है। अपने भाई बो डैलस से वो बिल्कुल अलग हैं। हालांकि वो अपने परिवार के सबसे कामयाब रैसलर हैं, उन्होंने WWE में वो कामयाबी हासिल नहीं कि थी। कई दर्शकों उन्हें अलग अंडरटेकर कहकर बुलाते थे। लेकिन आज तक ब्रे वायट ने केवल दो ख़िताब जीते हैं। रैंडी ऑर्टन के साथ पहला टैग टीम चैंपिनशिप और दूसरा WWE चैंपिनशिप। उनके दोनों ख़िताबी दौर बेहद छोटे थे। वायट को अब एक महत्वपूर्ण जीत की ज़रूरत है जिससे वो अपने गिम्मिक को मजबूती दे सकें। उनमें ऐसा करने की काबिलियत है और इसी वजह से उन्हें लिस्ट में इतने ऊपर रखा गया है। #3 रैंडी ऑर्टन रैंडी ऑर्टन का करियर बाकी स्टार्स से बेहद अलग और अनोखा रहा है। वो 13 बार WWE चैंपिनशिप जीत चुके हैं और पिछले 15 सालों में जॉन सीना के बाद सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले रैसलर हैं। इस लिस्ट में ऑर्टन एकमात्र तीसरी पीढ़ी के सुपरस्टार हैं और उनका करियर कई उतार चढ़ाव से भरा रहा। निराश होने के बाद ऑर्टन काम नहीं करते और इसी वजह से वो लिस्ट पर पहले स्थान पर नहीं हैं। उनकी एक्टिंग कमाल की है और रैसलमेनिया के पहले ब्रे वायट के साथ उनका फ्यूड कमाल का था। ऑर्टन सही में फिनॉमिनल हैं और उनका रिंग वर्क कमाल का है। लेकिन निराश होने के बाद वो जो काम करते हैं, उसे देख कोई भी ऊब सकता है। आने वाले सालों तक रैंडी ऑर्टन कंपनी से जुड़े रहेंगे और हाल ही में जिंदर महल के हाथों गंवाई चैंपिनशिप वो वापस जीतने की कोशिश करेंगे। #2 रोमन रेन्स रोमन रेन्स, द रॉक के कजिन हैं और उनके करियर को यहां तक बढ़ाने में इस बात का बड़ा महत्व रहा है। लेकिन रोमन रेन्स के पिता के बारे में ज्यादा बात नहीं कि जाती। रैसलमेनिया 32 के समय विंस मैकमैहन ने कहा था की रोमन के पिता सिका अनोई ने रोमन रेन्स को ट्रेन किया और उनकी बढ़ोतरी में उनका अहम योगदान है। रोमन रेन्स, अनोई परिवार के सबसे कामयाब रैसलर हैं और WWE उनका भविष्य उज्ज्वल है। उन्हें WWE का लगातार समर्थन मिल रहा है जिसकी वजह से वो कंपनी के एक बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं। रेन्स ने ये साबित किया है कि वो किसी के साथ भी बेहतरीन काम कर सकते हैं। पिछले कुछ सालों में एजे स्टाइल्स, ब्रॉक लैसनर और ब्रौन स्ट्रोमैन के खिलाफ उन्होंने कमाल का मैच किया। #1 शार्लेट लिस्ट में पहले स्थान के लिए रोमन रेन्स और शार्लेट फ्लेयर के बीच टकराव थी। लेकिन फिर विमेंस डिवीज़न के लिए किए योगदान, प्रतिभा और मेहनत को देखते हुए हम यहां शार्लेट को पहले स्थान पर रखते हैं। बीच मे विमेंस रेवोल्यूशन एक मजाक बन गया था। हालांकि बाद में WWE ने इसे गंभीरता से लिया और महिलाओं को भी पुश करने लगी। वहां पर काफी सुधार की ज़रूरत थी लेकिन WWE ने इसे जल्द ही कर दिखाया। इसके पीछे WWE की मार्केटिंग तो थी है, उसके अलावा शार्लेट का भी एक बड़ा योगदान था। हॉर्सवोमेन और निकी बेला के साथ उन्होंने बेहतरीन मैचेस किये। वो चार बार की विमेंस चैंपियन हैं, PPV के मेन इवेंट के हिस्सा रह चुकी हैं। इसी वजह से हमने उन्हें रेन्स के आगे रखा। शार्लेट फ्लेयर ने पूरे महिला डिवीज़न को पहचान दिलाने का काम किया है। रिक फ्लेयर को अपनी बेटी पर गर्व होगा।