अगर ये लिस्ट मौजूदा टीवी स्टार्स को लेकर बनाई जाती तो बो डैलस को इस लिस्ट में जगह भी नहीं मिलती। लेकिन ऐसा नहीं है। इस लिस्ट में स्टार्स की प्रतिभा, उनके माइक स्किल्स और बाकी विशेषता को देखकर जगह दी गयी है। बो डैलस, माइक रोटोंडा के दो बच्चों में से एक हैं और उनका NXT सफर कमाल का रहा था। उनका गिम्मिक एक अड़ियल और जिद्दी रैसलर का था जिसे NXT में सभी ने पसंद किया लेकिन WWE के मुख्य रॉस्टर में ये कामयाब नहीं हो पाया। ये कहना मुश्किल है कि WWE ने उनका सही इस्तेमाल किया या नहीं। मुख्य रॉस्टर पर बो डैलस का न हारने वाले स्ट्रीक आर ट्रुथ ने तोड़ा और यरः बेहद खराब निर्णय था। लेकिन इसके अलावा भी बो डैलस का कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। वो रॉस्टर के एक मजेदार सुपरस्टार हैं और रिंग में बेहतरीन काम करने में सक्षम हैं। यहां पर सवाल ये है कि वो कब अपने आप को साबित करेंगे।