आप मे से कईयों को ये मालूम नहीं होगा कि WWE में कार्मेला दूसरे पीढ़ी की रैसलर हैं, लेकिन इसमें आपकी कोई गलती नहीं है। उनके पिता पॉल वैन डेल को ज्यादा लोग नहीं जानते। ProFightDB के अनुसार वैन डेल केवल 11 मैचों का हिस्सा बने थे और वो सभी मैच हार गए। लेकिन रेजर रमोन, मिस्टर परफेक्ट और शॉन माइकल्स जैसे रैसलर्स के खिलाफ उनका मैच हो चुका है। उनकी बेटी उनसे अच्छा काम कर रही है और समय के साथ उनमें भी काफी सुधार हो रहा है। कार्मेला स्मैकडाउन लाइव विमेंस डिवीज़न की एक बड़ी हील बनने जा रही है। माइक पर अच्छे काम के साथ उनमें आत्मविश्वास बढ़ रहा है। कार्मेला अभी बस 28 साल की हैं और उनके सामने उनका पूरा करियर पड़ा है और उनके काम को देखकर हम कह सकते हैं कि आने वाले समय मे वो WWE के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं खासकर तब जब डिवीज़न में गहराई नहीं है।