मैं जानता हूँ भविष्य के हॉल ऑफ फेमर गोल्डस्ट को इतने नीचे जगह देना सही बात नहीं है। लेकिन हम इस लिस्ट में मौजूदा स्टार्स पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। और इस वजह से गोल्डस्ट को यहां जगह दी गयी। WWE के इतिहास में गोल्डस्ट को एक अजीब लेकिन दिलचस्प किरदार के रूप में याद किया जाएगा। साल 1995 में वो पहली बार WWE प्रोग्राम पर दिखें। अपने करियर में उन्होंने 3 बार इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप, 9 बार हार्डकोर चैंपिनशिप और 3 बार टैग टीम चैंपिनशिप अपने नाम की। गोल्डस्ट अब अपने करियर के गिरावट की ओर बढ़ चुके हैं। एओ अभी भी मजेदार और रिंग में मज़ाकिया हैं, लेकिन उनमें वो पहले जैसी बात नहीं रही।
Edited by Staff Editor