नटिलिया 34 वर्ष की हैं लेकिन ऐसा लगता है कि वो WWE में काफी समय से हैं। डिवाज़ डिवीज़न के साथ उन्होंने बहुत बुरे दिन देखें खासकर के बिकनी मैचेस में। लेकिन अब वो WWE के विमेंस डिवीज़न में बदलाव लेकर आने वाली हैं। नटिलिया कंपनी में 10 साल से काम कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वो केवल एक बार चैंपियन बनी वो भी साल 2010 में। जिम "द अंविल" नैधारत की बेटी एक कमाल की रिंग परफ़ॉर्मर हैं और रॉस्टर में किसी के साथ भी अच्छा काम कर सकती है। लेकिन उनके माइक स्किल्स ने उन्हें हमेशा पीछे किये रखा। बात करते समय वो बिल्कुल एक बच्चे जैसा बात करती हैं। हाल ही में उनके हील टर्न की काफी चर्चा हुई, लेकिन दर्शकों को उनका माइक स्किल पसंद नहीं आया। इसके बावजूद वो विमेंस डिवीज़न की एक मूल्यवान स्टार हैं। दूसरों के साथ बेहतरीन मैच के साथ ही उन्हें रॉस्टर में बने रहने का मौका मिल सकता है।