दर्शक काफी समय से उसोज़ के हील टर्न की मांग कर रहे हैं और यबी ये हुआ तो बखूबी ढंग से हुआ। अब रिकिशि के दोनों जुड़वे बेटे स्मैकडाउन लाइव का लोकप्रिय चेहरा बन गया है। दोनों कुछ महीनों से समोअन गैंगस्टर का गिम्मिक निभा रहे हैं और यरः दोनों को सूट हो रहा है। वो ग़ुस्से में होते हैं, आक्रमक हैं और इसलिए उन्हें देखना दिलचस्प है। इस लिस्ट में ये दोनों एकमात्र ऐसे स्टार्स हैं जिनके पास कोई ख़िताब है। ये बात उनकी काबिलियत बताता है। इसके अलावा उनमें अन्य कई खूबियां भी हैं। दोनों की केमिस्ट्री और माइक वर्क अच्छा है और इस वजह वो मौजूदा समय मे रॉस्टर के बेहतरीन टैग टीम हैं। स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम डिवीज़न में गहराई है और वहां पर द उसोज़ अच्छा काम कर रहे हैं।
Edited by Staff Editor