IRS के बड़े बेटे, ब्रे वायट दोनों भाईयों में सबसे कामयाब हैं। मुख्य रॉस्टर में ब्रे वायट का गिम्मिक सबसे अनोखा और अलग है और दर्शकों का रोमांच बढ़ाता है। अपने भाई बो डैलस से वो बिल्कुल अलग हैं। हालांकि वो अपने परिवार के सबसे कामयाब रैसलर हैं, उन्होंने WWE में वो कामयाबी हासिल नहीं कि थी। कई दर्शकों उन्हें अलग अंडरटेकर कहकर बुलाते थे। लेकिन आज तक ब्रे वायट ने केवल दो ख़िताब जीते हैं। रैंडी ऑर्टन के साथ पहला टैग टीम चैंपिनशिप और दूसरा WWE चैंपिनशिप। उनके दोनों ख़िताबी दौर बेहद छोटे थे। वायट को अब एक महत्वपूर्ण जीत की ज़रूरत है जिससे वो अपने गिम्मिक को मजबूती दे सकें। उनमें ऐसा करने की काबिलियत है और इसी वजह से उन्हें लिस्ट में इतने ऊपर रखा गया है।
Edited by Staff Editor