रैंडी ऑर्टन का करियर बाकी स्टार्स से बेहद अलग और अनोखा रहा है। वो 13 बार WWE चैंपिनशिप जीत चुके हैं और पिछले 15 सालों में जॉन सीना के बाद सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले रैसलर हैं। इस लिस्ट में ऑर्टन एकमात्र तीसरी पीढ़ी के सुपरस्टार हैं और उनका करियर कई उतार चढ़ाव से भरा रहा। निराश होने के बाद ऑर्टन काम नहीं करते और इसी वजह से वो लिस्ट पर पहले स्थान पर नहीं हैं। उनकी एक्टिंग कमाल की है और रैसलमेनिया के पहले ब्रे वायट के साथ उनका फ्यूड कमाल का था। ऑर्टन सही में फिनॉमिनल हैं और उनका रिंग वर्क कमाल का है। लेकिन निराश होने के बाद वो जो काम करते हैं, उसे देख कोई भी ऊब सकता है। आने वाले सालों तक रैंडी ऑर्टन कंपनी से जुड़े रहेंगे और हाल ही में जिंदर महल के हाथों गंवाई चैंपिनशिप वो वापस जीतने की कोशिश करेंगे।