रैसलिंग स्टेबल मजेदार होते हैं। हालांकि आज द सोशल आउटकास्ट और द लीग ऑफ नेशन्स उतने दिलचस्प नहीं है जैसे पहले के के स्टेबल हुआ करते थे। लेकिन इतने सालों में हमने कई स्टेबल देखें हैं। रैसलिंग की दुनिया मे स्टेबल की हमेशा से एक अलग ही पहचान रही है और दर्शकों ने हमेशा इसे अपने आप से जोड़ा है। WWE के शुरुआती दिन मंडे नाईट वॉर फिर एटीट्यूड एरा और फिर न्यू एरा तक हमने कई स्टेबल को बनते हुए देखा है। इन स्टेबल्स ने दर्शकों के दिल मे जगह बनाई और कंपनी के टॉप पर पहुंचने में कामयाब हुई है। एवोलुशन ने रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता तो वहीं द शील्ड ने रोमन रेन्स, सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ को टॉप पर पहुंचाया। लेकिन केवल इतना ही नहीं है। एक स्टेबल कंपनी बना सकती है तो उसे तोड़ भी सकती है। इसका उदहारण हमे विंस मैकमैहन और टेड टर्नर से मिलेगा जिन्होंने WWE और WCW में नए स्टेबल बनवाए। यहां पर हम बिना देर किए WWE के टॉप 10 स्टेबल का जिक्र करेंगे:
#10 द शील्ड
द शील्ड WWE की एक बड़ी स्टेबल थी, लेकिन उसे इस लिस्ट में इतने नीचे इसलिए रखा गया है क्योंकि उसे बने ज्यादा समय नहीं हुआ। रोमन रेन्स, सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ के साथ बनी ये टीम जल्द ही WWE की सबसे प्रभावशाली टीम बन गयी। उनके लिए सब कुछ ठीक था। उनका डेब्यू, टॉप कार्ड तक उनका पहुंचना, ख़िताब जीतना और फिर अलग होना। अलग होने के बाद तीनों सिंगल्स मैचों में टॉप तक पहुंचे। #9 बुलेट क्लब पूर्व दिशा की ये लोकप्रिय टैग टीम न्यू जापान प्रो रैसलिंग की है। बुलेट क्लब हाल के स्टेबल में से सबसे लोकप्रिय है। इस टीम में द यंग बक्स, एडम कोल और लीडर केंनी ओमेगा जैसे प्रतिभाशाली टैलेंट्स हैं। इस स्टेबल ने मिलकर इंडी सीन में राज किया है। साल 2016 में ऐसी स्तिथि नहीं थी। तब एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ NJPW को छोड़कर WWE में आ गए। इसके बाद उनके पूर्व लीडर प्रिंस डेविट, उर्फ फिन बैलर भी विंस मैकमैहन के कंपनी से जुड़ गए। लेकिन हर बार टॉप स्टार्स के चले जाने के बाद वो उसे दूसरे टॉप स्टार से बदल देते हैं। #8 द कॉर्पोरेशन हील विंस मैकमैहन द्वारा तैयार किया गए इस स्टेबल का एक मात्र उद्देश्य था स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को बाहर करना। द कॉर्पेराशन में कई सदस्य थे, लेकिन अधिकतर समय इसमें द रॉक, ट्रिपल एच, केन और द बिग शो इसके सदस्य के रूप में दिखाई दिए। इस स्टेबल की लड़ाई उस दौरान, स्टीव ऑस्टिन, द मिनिस्ट्री ऑफ डार्कनेस, द नेशन ऑफ डोमिनेशन और फिर D-जनरेशन X से हुआ करती थी। #7 द फैबुलस फ्रीबर्ड्स हील स्टेबल के शुरुआती रैसलिंग दिनों में द फैबुलस फ्रीबर्ड्स जॉन सीना के विरुद्ध खड़ी दिखाई देती थी। वो उस दौर में थे जब केफैब को अलसी समझा जाता था, फेस की भगवान की तरह पूजा होती और हील से सभी नफरत करते थे। उनकी मौजूदगी को कम आंका नहीं जा सकता क्योंकि माइकल्स हैस, बडी रॉबर्ट्स और टेर्री गोरडी ने ही द फैबुलस फ्रीबर्ड्स की खोज की थी और स्टेबल के कोई भी दो सदस्य टैग टीम चैंपिनशिप को बचाया करते थे। ये सब साल 2016 के हॉल ऑफ फेम के सदस्य भी थे। #6 द डेंजरस अलायन्स एक समय पर पॉल हेमन को कंपनी के पॉल ई के नाम से जाना जाता था। अजीब नाम के बावजूद ब्रॉक लैसनर के इस एडवोकेट ने अपनी प्रोमो स्किल्स से द डेंजरस अलायन्स नामक हील टीम बनाई। इस टीम में रिक रुड, एर्न एंडरसन और स्टनिंग स्टीव ऑस्टिन थे और ये टीम सबसे बड़ी हील बनाने में कामयाब हुई। लेकिन फिर इसका अंत भी जल्द ही हो गया। #5 एवोलुशन एवोलुशन एक बेहद ही प्रभावशाली स्टेबल थी जिसकी मदद से दो युवा स्टार्स टॉप तक पहुंचे और वहीं चौथे सदस्य की जान में जान फूंकते रहे। दोनों रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता ने स्टेबल को मिल रही मोमेंटम का फायदा उठाया और कई बार वर्ल्ड चैंपिनशिप को अपने नाम किया। इसी के साथ ट्रिपल एच उन्हें राह दिखाते रहे। इसके साथ ही रिक फ्लेयर को भी एक आखरी बार शो में अपनी उपस्तिथि ज़ाहिर करने का मौका मिला। #4 द हार्ट फाउंडेशन द हार्ट फाउंडेशन बाकी रैसलिंग स्टेबल से काफी अलग थी। स्टेबल के सभी सदस्य हील थे जिनसे पूरे अमेरिका में लोग नफरत करते थे, लेकिन उसके अलावा दुनिया भर में उसकी पूजा की जाती थी। इसके सदस्य लेजेंडरी हार्ट फैमिली के सदस्य थे जिसमें ब्रेट हार्ट, ओवेन हार्ट, जिम नैधारत, ब्रायन पिल्लमन और द ब्रिटिश बुलडॉग शामिल थे। इस फाउंडेशन में एटीट्यूड एरा में काम करने वाले सबसे बेहतरीन तकनीकी रैसलर्स थे। #3 D जनरेशन X शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, चायना, रोड डॉग, बिल्ली गन और एक्स पैक कर साथ बनी इस टीम ने कमाल का काम किया। एटीट्यूड एरा में ये टीम काफी लोकप्रिय थी। अथॉरिटी को अपमानित करते हुए उन्होंने एटीट्यूड एरा को एक नई पहचान दी। वें अपनी सीमाओं को हमेशा आगे बढ़ाया करते थे। ये कमाल की स्टेबल थी, जिसे दर्शक पसंद किया करते। जिन्होंने DX को देखा है वो इसकी कहानी आपको बता सकते हैं। #2 nWo द न्यू वर्ल्ड आर्डर इतनी बड़ी थी कि वो एक समय पर WWE को उसके बिज़नेस से बेदखल कर देते। WCW में डेब्यू करते हुए स्कोट हॉल, केविन नैश और हल्क हॉगन इसे अकेले दम पर आगे बढ़ाया करते और मंडे नाईट वॉर का हिस्सा बने। WWE के बचने का एकमात्र कारण था एटीट्यूड एरा में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का बढ़ना और WCW के लिए nWo का इतना बढ़ना गयी कि उसकी वजह से शो को डूबना पड़ा। #1 द फोर हॉर्समेन यहां पर केवल एक ही ओरिजिनल स्टेबल होगी, वो है द फोर हॉर्समेन। हालांकि समय के साथ इसमें काफी बदलाव हुए, लेकिन रिक फ्लेयर, एर्न एंडरसन के साथ ओले एंडरसन और तुली ब्लांचर्ड ने पूरे समय रैसलिंग जगत पर अपना दबाब बनाए रखा। उनके जैसा काम कोई और नहीं कर पाया। आज भी इस स्टेबल का नाम दर्शकों के दिल मे यादें ताजा कर देती है। इस स्टेबल ने कामयाब स्टेबल की राह बताई। इसलिए इन्हें नंबर एक स्थान पर रखा गया है। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी