पूर्व दिशा की ये लोकप्रिय टैग टीम न्यू जापान प्रो रैसलिंग की है। बुलेट क्लब हाल के स्टेबल में से सबसे लोकप्रिय है। इस टीम में द यंग बक्स, एडम कोल और लीडर केंनी ओमेगा जैसे प्रतिभाशाली टैलेंट्स हैं। इस स्टेबल ने मिलकर इंडी सीन में राज किया है। साल 2016 में ऐसी स्तिथि नहीं थी। तब एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ NJPW को छोड़कर WWE में आ गए। इसके बाद उनके पूर्व लीडर प्रिंस डेविट, उर्फ फिन बैलर भी विंस मैकमैहन के कंपनी से जुड़ गए। लेकिन हर बार टॉप स्टार्स के चले जाने के बाद वो उसे दूसरे टॉप स्टार से बदल देते हैं।
Edited by Staff Editor