हील स्टेबल के शुरुआती रैसलिंग दिनों में द फैबुलस फ्रीबर्ड्स जॉन सीना के विरुद्ध खड़ी दिखाई देती थी। वो उस दौर में थे जब केफैब को अलसी समझा जाता था, फेस की भगवान की तरह पूजा होती और हील से सभी नफरत करते थे। उनकी मौजूदगी को कम आंका नहीं जा सकता क्योंकि माइकल्स हैस, बडी रॉबर्ट्स और टेर्री गोरडी ने ही द फैबुलस फ्रीबर्ड्स की खोज की थी और स्टेबल के कोई भी दो सदस्य टैग टीम चैंपिनशिप को बचाया करते थे। ये सब साल 2016 के हॉल ऑफ फेम के सदस्य भी थे।
Edited by Staff Editor