द हार्ट फाउंडेशन बाकी रैसलिंग स्टेबल से काफी अलग थी। स्टेबल के सभी सदस्य हील थे जिनसे पूरे अमेरिका में लोग नफरत करते थे, लेकिन उसके अलावा दुनिया भर में उसकी पूजा की जाती थी। इसके सदस्य लेजेंडरी हार्ट फैमिली के सदस्य थे जिसमें ब्रेट हार्ट, ओवेन हार्ट, जिम नैधारत, ब्रायन पिल्लमन और द ब्रिटिश बुलडॉग शामिल थे। इस फाउंडेशन में एटीट्यूड एरा में काम करने वाले सबसे बेहतरीन तकनीकी रैसलर्स थे।
Edited by Staff Editor