शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, चायना, रोड डॉग, बिल्ली गन और एक्स पैक कर साथ बनी इस टीम ने कमाल का काम किया। एटीट्यूड एरा में ये टीम काफी लोकप्रिय थी। अथॉरिटी को अपमानित करते हुए उन्होंने एटीट्यूड एरा को एक नई पहचान दी। वें अपनी सीमाओं को हमेशा आगे बढ़ाया करते थे। ये कमाल की स्टेबल थी, जिसे दर्शक पसंद किया करते। जिन्होंने DX को देखा है वो इसकी कहानी आपको बता सकते हैं।
Edited by Staff Editor