द न्यू वर्ल्ड आर्डर इतनी बड़ी थी कि वो एक समय पर WWE को उसके बिज़नेस से बेदखल कर देते। WCW में डेब्यू करते हुए स्कोट हॉल, केविन नैश और हल्क हॉगन इसे अकेले दम पर आगे बढ़ाया करते और मंडे नाईट वॉर का हिस्सा बने। WWE के बचने का एकमात्र कारण था एटीट्यूड एरा में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का बढ़ना और WCW के लिए nWo का इतना बढ़ना गयी कि उसकी वजह से शो को डूबना पड़ा।
Edited by Staff Editor