मौजूदा समय में WWE फैंस इस बात की शिकायत करते है कि जो प्रोडक्ट दर्शकों के सामने एटिट्यूड एरा में दिखाया जाता था, उसकी तुलना में आज के प्रोडक्ट काफी कमजोर हैं। लेकिन एक चीज जो वक़्त के साथ सुधरी है, वो है इन रिंग एक्शन। निश्चित ही स्टोरीलाइन की क्वॉलिटी और प्रोमोज के स्टैंडर्ड में गिरावट आई है, लेकिन रैसलर्स पे-पर-व्यू दर पे-पर-व्यू अच्छे मैच लड़कर दिखा रहे हैं। जुलाई में हुए ब्रैंड स्पलिट के बाद से हमें बहुत ज्यादा पे-पर-व्यू देखने को मिले हैं। इस साल भी फैंस को ड्रीम मैच से लेकर, इंटरकॉन्टिनेन्टल टाइटल मैच, WWE के इन रिंग टैलेंट ने फैंस को निराश नहीं किया। तो आइए नज़र डालते है 2016 में हुए बेस्ट मैचों पर, जिन्हें हमने रैंक किया है 5 से 1 तक।
5- एक्सट्रीम रुल्स , फैटल 4वें: केविन ओवंस vs सिजेरो vs द मिज vs सैमी जैन (इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप)
जो उम्मीद फैंस को इस बाउट से थी, इन चारों ने उस उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया। जब रिंग के अंदर चार टैलेंटेड सुपरस्टार्स एक साथ हो, तो फैंस को पता था कि ये चारों शो को स्टील करने वाले है। सिर्फ उन्होंने वो मुकाम हासिल किया, बल्कि उन्होंने साल के बेस्ट मैचों से एक भी लड़ा। फॉल्स फिनिश, हाई एनर्जी और बिग मूव्स, इस मैच ने हर मायने में डिलीवर किया। रैसलमेनिया 32 में लैडर मैच के उलट यहां हर सुपरस्टार का किरदार अच्छे से निखर कर आया। फिर चाहे वो सैमी जेन और केविन ओवंस की फिउड हो, या सिजेरो और द मिज बैड ब्लड। या फिर जेन और सिजेरो के लिए इज्ज़त हो। पूरे मैच में एक भी ऐसा नहीं पल था, जब फैंस बोर हुए हो। हर सुपरस्टार के पास जीतने का बराबर मौका था और साथ ही में फैंस द मिज को मुख्य चैम्पियन के रूप में नहीं देखते। इससे फैंस में दिलचस्पी और बढ़ गई और वो हर मूव्स और फॉल के लिए चैन्ट करने लगे। इन चारों ने फैंस को अपने कदमों पर रखा। हर एक सुपरस्टार को स्पॉटलाइट में आने का मौका मिला और किसी न किसी पल एक न एक सुपरस्टार ने बाकी रैसलर्स को डोमिनेट किया। मैच का फिनिश भी शानदार था, जेन के ओवंस के साथ फिउड के कारण उनका ध्यान भटक गया और मिज ने इस बात का फायदा उठाते हुए टाइटल को डिफ़ेंड किया। अंत में चार टैलेंटिड इन रिंग वर्कर ने सबका दिया जीता और फैटल 4वें मैच सफल साबित हुआ। 4) नो मर्सी – डॉल्फ जिगलर vs द मिज (इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप) यह मैच नो मर्सी पे-पर-व्यू का मेन इवेंट क्यों नहीं था, यह बात अब तक समझ में नहीं आई। क्योंकि यह मैच साल के बेहतरीन मैच में से एक था, खासकर अगर इसकी तुलना ब्रे वायट vs रैंडी ऑर्टन की धीमी कहानी से अच्छा था, जिसे की शो के मेन इवेंट में जगह दी गई थी। इन दोनों के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला साथ ही में क्राउड़ ने इस मैच को काफी एंजॉय किया। मिज और जिगलर ने अपने करियर के बेस्ट मैचों में से एक लड़ा। जिंगलर के करियर दांव पर होने से इस मैच में फैंस की दिलचस्पी बढ़ गई और वो अपने कदमों पर आ गए थे। मिज ने अपने हीलिश अंदाज से जिंगलर को फँसाने की कोशिश की, लेकिन जिगलर ने हर दांव का अच्छे से जवाब दिया। . इसलिए यह मैच इतना अच्छा था और यहाँ तक कि स्पिरिट स्क्वाड और मरिस का मैच में दखल देना भी समझ में आता था, क्योंकि वो इस मैच के होने की मुख्य वजह भी थे। शानदार बिल्ड अप के दम पर और इनकी फिउड के तीसरे मुक़ाबले के दम पर फैंस को शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिली। इस मैच में डॉल्फ जिगलर के जीतने से फैंस को और मजा आया और नो मर्सी में वो अपने करियर को बचाने में कामयाब हुए। निश्चित ही नो मर्सी में हमें साल का एक बेहतरीन मैच देखने को मिला। 3) बैटलग्राउंड- सैमी जेन vs केविन ओवंस पेबैक पे-पर-व्यू में एक शानदार मैच लड़ने के बाद सैमी जेन और केविन ओवंस ने बैटलग्राउंड में अपने पिछले मैच को भी पछाड़ दिया। जो दुश्मनी 2014 में NXT से शुरू हुई, वो इस साल बैटलग्राउंड में जाकर खत्म हुई। इस मैच में रोमांच की कोई कमी नहीं थी और फैंस को काफी मज़ा भी आया। एप्रन पर ब्रेनबस्टर शानदार था और साथ ही में लगातार दिए गए एक्सप्लोडर सुपलेक्स को तो वॉशिंगटन के क्राउड़ ने सराहा। रिंग के अंदर स्टोरी को भी अच्छे से बताया गया और खासकर जिस तरह अंडरडॉग सैमी जेन ने केविन ओवंस के खिलाफ जबरदस्त वापसी की। इस फिउड को खत्म करने के लिए जेन ने ओवंस को दो हैलुवा किक्स दी और मैच अपने नाम किया। क्राउड़ भी इस मैच के दौरान काफी एंटरटेन हुए और उन्होंने हर पल का लुत्फ उठाया। इन दोनों के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला, इन दोनों के लिए एक बात कहीं जा सकती है कि अगर फ्यूचर में यह दोनों टाइटल के लिए आमने सामने होंगे, तो मैच भी इतना ही बड़ा होगा। यह बात अलग है कि जेन को अब तक इतनी सफलता नहीं मिली है, जितनी की फैंस को उम्मीद थी, इसलिए ओवंस के खिलाफ उनके लिए बड़ी जीत थी। ओवंस ने पहले ही फैंस को यह साबित किया हुआ है कि वो रिंग के अंदर कितने अच्छे हैं। निश्चित ही इन दोनों के बीच एक शानदार मैच हुआ और सबसे खास बात इस मैच के साथ इनकी फिउड भी खत्म हुई। 2) समरस्लैम: एजे स्टाइल्स vs जॉन सीना जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच हुए मैच को अगर एक शब्द में कहे तो शानदार। एक ऐसा मैच जिसका इंतज़ार फैंस को पिछले एक दशक से था और जितना हाइप किया गया यह उससे से भी एक कदम आगे निकला। मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू में एक शानदार मैच लड़ने के बाद समरस्लैम में इन्होंने फैंस की अपेक्षा को पूरा किया। दोनों ही सुपरस्टार्स को जुलाई में स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया। स्टाइल्स और सीना ने सही समय में डिलीवर भी किया। क्राउड़ के लिए इन दोनों के बीच के मैच ने जॉन सीना vs सीएम पंक के मैच को भी पीछे छोड़ दिया। सिर्फ दमदार क्राउड़ ने ही इस मैच को खास नहीं बनाया, बल्कि इन दोनों सुपरस्टार्स ने इस मैच को बड़ा बनाया। शानदार मैच, दमदार मूव्स, काउंटर्स और रेपिड फायर फिनिशर्स ने क्राउड़ को अपने कदमों पर रखा। स्टाइल्स और सीना ने सबका दिल जीता और दिखाया कि वो क्यों वर्ल्ड के बेस्ट रैसलर्स हैं। इन रिंग एक्शन अच्छा था और सबसे अच्छी बात मैच का बिल्ड अप अच्छा था। स्टाइल्स ने लगातार दो AA को काउंटर करते हुए सीना को स्टाइल्स क्लैश दिया और उसके बाद फिनोमिनल फोरआर्म देकर सीना को पिन किया। पूरे विश्व में इस मैच को देखा और सराहा गया, इस मैच के साथ ही एजे स्टाइल्स ने साबित किया कि वो WWE में भी बड़े स्टार ही हैं। मौजूदा WWE वर्ल्ड चैम्पियन एजे स्टाइल्स ने इस बात को साबित किया की वो ही इस प्लेस के फेस हैं। सीना इस मैच में क्लीन तरह से हारे, लेकिन सीना ने इसके बावजूद साबित किया कि वो अभी भी वर्ल्ड के बेस्ट इन रिंग वर्कर हैं। सीना और स्टाइल्स ने एक ड्रीम मैच को और यादगार बना दिया और निश्चित ही इस मैच को WWE के बेस्ट मैचों में जगह दी जाएगी। #1 शिनसूके नाकामूरा vs सैमी जेन (NXT टेकओवर, डैलस) साल 2016 का सबसे अच्छा मैच हुआ शिनसूके नाकामूरा और सैमी जेन के बीच। हम जानते है कि स्टाइल्स और सीना का मैच समरस्लैम जैसे बड़े स्टेज पर हुआ था, लेकिन जो मैच अप्रैल में हुआ उससे मात दें पाना बहुत ही मुश्किल है। उस मैच में न सिर्फ फैंस की दिलचस्पी ज्यादा थी, बल्कि वो दोनों सुपरस्टार्स के लिए चीयर भी कर रहे थे। यहाँ तक कि जिन लोगों को यह डर था कि नाकामूरा का स्टाइल उन्हें WWE विफल बना सकता है, उन्होंने उसे भी गलत साबित किया। मैच के दौरान दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त खेल दिखाया और दोनों ही स्टार्स को बू का सामना नहीं करना पड़ा। हम जानते है कि रैसलिंग की तुलना मैजिक से नहीं की जा सकती, लेकिन नाकामूरा vs जेन के मुक़ाबले को रैसलिंग मैजिक के अलावा कुछ और नहीं कहा जा सकता। वो मैच नाकामूरा का WWE में डैब्यू भी था, जोकि और भी ज्यादा यादगार बन गया और साथ ही में उन्होंने अपना पहला मैच ड्रीम विरोधी जेन के खिलाफ लड़ा। इन दोनों ने मैच में शानदार मूव्स दिखाए और यहाँ तक कि क्राउड़ ने उनका खड़े होकर उनके लिए तालियाँ भी बजाई। जेन ने उस मैच के बाद NXT को छोड़ा और नाकामूरा ने NXT में एक जगह बनाई। शानदार। इस मैच को लंबे समय के लिए याद किया जाएगा और निश्चित ही 2016 का यह बेस्ट मैच की कहलाया जाएगा।