सर्वाइवर सीरीज 2017 का अंत काफी मिला जुला रहा लेकिन इससे रैसलमेनिया 34 के लिए ट्रिपल एच की बुकिंग के कई विकल्प खुल गए हैं। जहां हमने कंपनी के COO को शिंस्के नाकामुरा और बॉबी रुड कैसे नए स्टार्स से लड़ते देखा तो वहीं कर्ट एंगल और शेन मैकमैहन के साथ उन्होंने जो किया उससे भी हमे हैरानी हुई। चाहे कोई कुछ भी कहे रैसलमेनिया के मंच पर ट्रिपल एच का मैच बेहद खास होता है। इसलिए हम यहां पर रैसलमेनिया 34 के लिए ट्रिपल एच के 4 प्रतिद्वंद्वियों के विकल्प पर बात करेंगे। हम उसके फायदा और नुकसान के बारे में बात करेंगे। अभी रैसलमेनिया 34 के लिए कुछ महीने बाकी है तो उसे लेकर किंग ऑफ किंग्स के लिए स्टोरीलाइन तैयार की जा सकती है।
#1 शेन मैकमैहन
सर्वाइवर सीरीज 2017 के आलोचना के पीछे एक मुख्य वजह है जिस तरह से उसका अंत हुआ। एक फिर हमें शो में मैकमैहन परिवार का दबदबा देखने मिला। स्टेफ़नी और शेन एक-एक शो के कमिश्नर हैं तो उनकी भिड़ंत होना लाजमी है लेकिन हर जगह ट्रिपल एच का मौजूद रहना भी ज़रूरी नहीं है। हालांकि रैसलमेनिया के मंच पर शेन मैकमैहन, ट्रिपल एच के बराबरी के नहीं हैं लेकिन हमने पिछले मेनिया इवेंट्स पर उन्हें द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स जैसे स्टार्स के खिलाफ लड़ते देखा है। जहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में हमे दोनों के बीच ज्यादा से ज्यादा ड्रामा देखने मिल सकता है।
#2 जेसन जॉर्डन
कंपनी को इस समय युवा टॉप स्टार की ज़रूरत है और ये काम कर्ट एंगल के नाजायज बेटे, जेसन जॉर्डन अच्छे से कर सकते हैं। भले ही दर्शक उनमें रुचि न दिखा रहे हों लेकिन सही बुकिंग और एक हील टर्न उनका काम कर सकती है। इस समय जेसन जॉर्डन की स्टोरीलाइन बेहद फीकी पड़ी हुई है और उसमें जान डालने के लिए द गेम के खिलाफ उनका रैसलमेनिया मैच कारगर साबित हो सकता है। दर्शक शुरू में इस आईडिया को नहीं अपनाएंगे लेकिन इसकी मदद से भविष्य के स्टार के लिए जगह बनाई जा सकती है। इसकी नींव रखी जा चुकी है और अब बस जेसन जॉर्डन को अपना कमाल दिखाना है।
#3 कर्ट एंगल
अगर रैसलमेनिया यादगार मैचेस करवाने का मंच है तो वहां पर कर्ट एंगल बनाम ट्रिपल एच के बीच मुकाबला सबसे अच्छा विकल्प होगा। कर्ट एंगल की रिंग में वापसी के बाद से दर्शक इस मैच की मांग कर रहे हैं। रैसलिंग जे जानकर यहां पर ट्रिपल एच बनाम स्ट्रोमैन या फिर जेसन जॉर्डन के मैच की वकालत कर रहे होंगे लेकिन इस यादगार मैच के लिए रैसलमेनिया ही सबसे सही मंच है। वहीं एंगल बनाम ट्रिपल एच का मैच ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। जिसमें नए और पुराने दोनों दर्शक शामिल होंगे। इसमें स्टेफ़नी मैकमैहन भी शामिल हो जाए तो स्टोरीलाइन में अच्छा तड़का लगेगा और 2000 के दशक की यादें ताजा हो सकती है।
#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन
ट्रिपल एच या फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए इससे बड़ा शायद ही कोई दूसरा मैच होगा। ट्रिपल एच हर साल रैसलमेनिया के समय वापसी करते हुए युवा स्टार के खिलाफ मैच हारते हैं और बदले में हमे एक नया मुख्य इवेंट स्टार मिलता है। रैसलमेनिया 30 पर उनका मुकाबला डेनियल ब्रायन से हुआ तो दो साल बाद रैसलमेनिया पर वो रोमन रेन्स के खिलाफ मुख्य इवेंट हारे। इसी साल रैसलमेनिया 33 पर उनका मैच सैथ रॉलिन्स से हुआ। ये ट्रिपल एच का नया रूप है जिसमें वो युवा स्टार्स को आगे बढ़ाते हैं। स्ट्रोमैन इस समय WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा नहीं हैं और ऐसे में अगर उनका मैच अंडरटेकर से नहीं होता है तो ट्रिपल एच ही उनके दूसरे सबसे अच्छे विकल्प साबित होंगे। लेखक: डेनियल क्रम्प, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी