WWE TLC पे-पर-व्यू के मेन इवेंट मैचों की रैंकिंग

cena-barrett-1480172756-800

TLC 2016 WWE में आठवीं बार आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़े फीचर मैच और कई सिंगल मैच जिसमें टेबल, लैडर और चेयर होंगे। टेबल मैच एकमात्र ऐसा मैच है जो किसी शो का मेन इवेंट नहीं बना, हालांकि शेमस जॉन सीना को इसी में हराकर अपना पहला WWE चैंपियनशिप जीते थे। अब तक 7 TLC PPV मैच हुए हैं जिन्हें मुख्य इवेंट के रूप में देखा जाता है। जिसमें से 5 TLC, एक लैडर और एक चेयर मैच है। सभी मैचेस अच्छे रहे हैं, लेकिन उनमें से कुछ बाकियों से अच्छे रहे हैं। ये रहे TLC मैचों की ख़राब से लेकर अच्छे मैचेस की रैंकिंग: #7 जॉन सीना ने वेड बैरेट को हराया- TLC 2010 चेयर मैच TLC मैच के दूसरे संस्करण में जॉन सीना और वेड बैरेट की अगुवाई वाली द नेक्सेस के बीच फिउड हुआ। हालांकि उन्होंने कुछ किया नहीं था, लेकिन वे केवल मुर्ख दिखाई दिए। सीना किसी तरह टीम के सदस्य थे और रैंडी ऑर्टन के हाथों हारने के बाद उन्हें WWE से 'निकाल' दिया गया था। इसमें बड़ा हाथ वेड बैरेट का था, जिन्होंने सीना के खिलाफ पक्षपात किया। वेड बैरेट ने सीना को बाहर करवा के उन्हें हाथों तक मुर्ख की तरह दिखाया, फिर सीना ने वापसी करते हुए वेड बैरेट को बड़ा मुर्ख साबित किया। वेड बैरेट ने खुद सीना को चेयर्स मैच की चुनौती दी और मैच में सीना पूरी तरह से हावी रहे। मैच बोरिंग था क्योंकि हमें मालूम था यहाँ पर जीत सीना की होगी। मैच के बाद द नेक्सस खत्म हो गयी और सीना ने खुद बैरेट को कुर्सियों के बीच दफना दिया। #6 शेमस ने रोमन रेन्स को हराया - TLC मैच, TLC 2015 sheamus-reigns-1480172968-800 सबसे हाल के TLC, PPV मैच में हमने रोमन रेन्स को शेमस से अपना WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप वापस हासिल करने की कोशिश करते देखा। ऐसा करने में वे नाकामयाब हुए। उसके पिछले महीने सर्वाइवर सीरीज पर शेमस ने अपना MITB ब्रीफ़केस कैश इन कर के, अभी-अभी चैंपियन बने रोमन रेन्स से उनका ख़िताब छीन लिया और नए चैंपियन बन बैठे। इस भिड़ंत में दर्शकों को रूचि नहीं थी। ऊपर से इसमें शेमस जो हील रूप में नाकामयाब थे और उनकी भिड़ंत गुडबॉय रोमन रेन्स से थी जिन्हें लगातार नाकामयाब कोशिशों के बाद भी कंपनी पुश दिए जा रही थी। यहाँ पर दर्शक नहीं चाहते थे की जीत शेमस की हो और ना ही वे यहाँ पर रेन्स को जीतते देखना चाहते थे। इसलिए दर्शक इस मैच को कबका भुला चुके हैं। #5 ब्रे वायट ने डीन एम्ब्रोज़ को हराया - TLC मैच, TLC 2014 ambrose-wyatt-1480173079-800 वो समय याद है जब डीन एम्ब्रोज़ को मुर्ख की तरह दिखाया गया था, जहाँ पर वे टीवी अनप्लग कर रहे थे और वो उनके मुँह पर फूटा जिसकी वजह से वे मैच हारे। मैं खुद पागलों की तरह बात कर रहा हूँ न? वैसे कुछ इसी तरह लूनाटिक फ्रिंज ने साल 2014 में अपना TLC मैच गंवाया। ये नो DQ मैच था जिसमें रिंगसाइड टेबल, चेयर और लैडर पड़े थे और मैच जीतने के लिए केवल पिनफॉल या सबमिशन करना था, क्योंकि रिंग के ऊपर कुछ भी लटका हुआ नहीं रखा गया था। दोनों रैसलर्स के बीच अक्टूबर 2015 पर हैल इन ए शैल पे-पर-व्यू में भिड़ंत हुई थी और TLC पर उनकी वापस भिड़ंत काफी जल्दबाज़ी लगी। मैच ठीक-ठाक और देखने लायक था। इस मैच को बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। डीन एक्ब्रोज़ के चेहरे पर टीवी मॉनिटर फूटने के अलावा इस मैच में कोई दूसरा यादगार लम्हा नहीं था। #4 DX ने जेरिको शो को हराया, TLC मैच, TLC 2009 dx-jerishow-1480173177-800 ये दोनों स्टार्स की बेकार वापसी में से एक था। साल 2009 में ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ने वापस अपनी DX टीम बना ली। पूरे समय उन्होंने रिंग के बाहर जो कुछ किया वो सब बकवास था, लेकिन उनका काम रिंग के अंदर काफी अच्छा था। पूरी गर्मियों में उन्होंने रैंडी ऑर्टन के साथ फिउड किया और अच्छे फिउड के साथ उन्होंने अंत में जीत हासिल की। इसके बाद उन्हें टैग टीम चैंपिनशिप के लिए क्रिस जेरिको और बिग शो से मुकाबला करने का मौका मिला। भले ही उस समय जॉन सीना ने नए रैसलर शेमस के खिलाफ अपना WWE ख़िताब बचाया और अंडरटेकर ने बतिस्ता के खिलाफ अपना वर्ल्ड टाइटल बचाया, लेकिन मेन इवेंट मैच में ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स थे इसलिए इसे मुख्य इवेंट मैच बनाया गया। मैच काफी अच्छा साबित हुआ जो अक्सर DX के साथ हुआ करती थी। उन्होंने जेरिको और बिग शो से खिताब जीत लिया, लेकिन फिर उसे बिग शो और उनके नए पार्टनर, द मिज़ के हाथों गंवा दिया। #3 डॉल्फ ज़िगलर ने जॉन सीना को हराया - लैडर मैच, TLC 2012 cena-ziggler-1480173233-800 2012 के TLC के मुख्य इवेंट में जॉन सीना और डॉल्फ ज़िगलर के बीच मनी इन द बैंक के लिए लैडर मैच हुआ। दोनों के बीच भिड़ंत हुई और इसमें सभी को सीना के जीत की उम्मीद थी क्योंकि उनकी ओर से एजे ली थी। एजे ली साल भर कभी डेनियल ब्रायन, कभी जॉन सीना या फिर सीएम पंक के साथ होते हुए अंत में जॉन सीना के साथ आई थी। ज़िगलर ने ब्रीफ़केस उतारा और उन्हें विजेता घोषित किया गया। ली जो रिंगसाइड में सीना के जीत का जश्न मनाने बैठी थी, उन्होंने लैडर को पुश किया जिसकी मदद से ज़िगलर ने सीना को सुपरकिक दी और अपनी जीत दर्ज की। उसके बाद वे लैडर पर चढ़े और ब्रीफ़केस हासिल किया। इसी के साथ विकी ग्युरेरो-डॉल्फ ज़िगलर की पार्टनरशिप खत्म हुई और बिग ई डॉल्फ ज़िगलर के बॉडीगार्ड बने। शो के कई यादगार लम्हे इस मैच के अंत से हमे देखने मिले। #2 सीएम पंक ने द मिज़ और डेल रियो को हराया - TLC मैच, TLC 2011 punk-miz-delrio-1480173409-800 सीएम पंक 434 दिनों तक चैंपियन रहे और यहाँ पर उन्होंने पहली बार अपना ख़िताब बचाया था। यहाँ पर पंक और डेल रियो के बीच पहले से फिउड चल रहा था, जिसमें मिज़ ने शिकायत करी की उन्हें ख़िताब के लिए मौका नहीं दिया जाता। क्वालीफाइंग मैच में मिज़ ने रैंडी ऑर्टन को साफ़ तौर से हराकर इस मैच के लिए अपनी जगह पक्की की। मिज़ अपने पार्टनर आरट्रुथ के साथ में अच्छा काम कर चुके थे, लेकिन एक महीने पहले ही सर्वाइवर सीरीज पर इस टीम को द रॉक और जॉन सीना की भेंट चढ़ा दी गयी। उन हील गाइस ने बहुत सारा समय WWE चैंपियन के साथ टीम बनाने में बेकार कर दिया। खासकर उन्हें लैडर पर हथकड़ी के साथ बांधना। पंक ने दोनों चीज़ों को तोड़कर अपने आप को आजाद किया और ख़िताब बचाने में कामयाब हुए। ये बड़ा ही क्रिएटिव मैच था जहाँ पर रैसलर्स ने तीनों हथियारों का इस्तेमाल रिंग के अंदर और रिंगसाइड पर किया। इसमें डेल रियो के पर्सनल अनाउंसर भी शामिल थे। डेल रियो ने ही पंक को हथकड़ी पहनाई और उन्हें ही लैडर से धक्का देकर टेबल पर गिराया गया। यहाँ पर अंत में जीत चैंपियन की ही हुई। #1 रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना को हराया - TLC मैच, TLC 2013 orton-world-champ-1480173459-800 साल 2013 में WWE ने सोचा कि अब वर्ल्ड टाइटल को एकत्र करने का समय आ गया है। उन्हें जोड़कर कंपनी में लिए एक ख़िताब तैयार किया गया। हमेशा की तरह पे-पर-व्यू रखने के बदले इस बार WWE ने शो का नाम इस्तेमाल किया और कांटेस्ट के विजेता निर्धारित करने की कोशिश की। दोनों रैसलर्स के बीच खतरनाक मैच हुआ। ये मैच उन्होंने दोनों के बीच चला दूसरा सबसे लम्बा मैच था। पहला मैच उनके बीच अगले महीने रॉयल रम्बल PPV में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिये हुआ था। मैच का अंत सीना ने किया जिन्हें टर्नबक्ल पर हथकड़ी में जकड़ा गया था। वे मिडिल रोप के सहारे लैडर पर चढ़े और ऑर्टन को ख़िताब जीतने से रोका। हालांकि यहाँ पर सीना ने टर्नबक्ल और रोप की मदद ली थी, लेकिन यहाँ पर सीना ही गिरें क्योंकि ऑर्टन ने रोप खींच दी। सीना खतरनाक हालात में टेबल के कॉर्नर में गिरे।