2012 के TLC के मुख्य इवेंट में जॉन सीना और डॉल्फ ज़िगलर के बीच मनी इन द बैंक के लिए लैडर मैच हुआ। दोनों के बीच भिड़ंत हुई और इसमें सभी को सीना के जीत की उम्मीद थी क्योंकि उनकी ओर से एजे ली थी। एजे ली साल भर कभी डेनियल ब्रायन, कभी जॉन सीना या फिर सीएम पंक के साथ होते हुए अंत में जॉन सीना के साथ आई थी। ज़िगलर ने ब्रीफ़केस उतारा और उन्हें विजेता घोषित किया गया। ली जो रिंगसाइड में सीना के जीत का जश्न मनाने बैठी थी, उन्होंने लैडर को पुश किया जिसकी मदद से ज़िगलर ने सीना को सुपरकिक दी और अपनी जीत दर्ज की। उसके बाद वे लैडर पर चढ़े और ब्रीफ़केस हासिल किया। इसी के साथ विकी ग्युरेरो-डॉल्फ ज़िगलर की पार्टनरशिप खत्म हुई और बिग ई डॉल्फ ज़िगलर के बॉडीगार्ड बने। शो के कई यादगार लम्हे इस मैच के अंत से हमे देखने मिले।