सीएम पंक 434 दिनों तक चैंपियन रहे और यहाँ पर उन्होंने पहली बार अपना ख़िताब बचाया था। यहाँ पर पंक और डेल रियो के बीच पहले से फिउड चल रहा था, जिसमें मिज़ ने शिकायत करी की उन्हें ख़िताब के लिए मौका नहीं दिया जाता। क्वालीफाइंग मैच में मिज़ ने रैंडी ऑर्टन को साफ़ तौर से हराकर इस मैच के लिए अपनी जगह पक्की की। मिज़ अपने पार्टनर आरट्रुथ के साथ में अच्छा काम कर चुके थे, लेकिन एक महीने पहले ही सर्वाइवर सीरीज पर इस टीम को द रॉक और जॉन सीना की भेंट चढ़ा दी गयी। उन हील गाइस ने बहुत सारा समय WWE चैंपियन के साथ टीम बनाने में बेकार कर दिया। खासकर उन्हें लैडर पर हथकड़ी के साथ बांधना। पंक ने दोनों चीज़ों को तोड़कर अपने आप को आजाद किया और ख़िताब बचाने में कामयाब हुए। ये बड़ा ही क्रिएटिव मैच था जहाँ पर रैसलर्स ने तीनों हथियारों का इस्तेमाल रिंग के अंदर और रिंगसाइड पर किया। इसमें डेल रियो के पर्सनल अनाउंसर भी शामिल थे। डेल रियो ने ही पंक को हथकड़ी पहनाई और उन्हें ही लैडर से धक्का देकर टेबल पर गिराया गया। यहाँ पर अंत में जीत चैंपियन की ही हुई।