साल 2013 में WWE ने सोचा कि अब वर्ल्ड टाइटल को एकत्र करने का समय आ गया है। उन्हें जोड़कर कंपनी में लिए एक ख़िताब तैयार किया गया। हमेशा की तरह पे-पर-व्यू रखने के बदले इस बार WWE ने शो का नाम इस्तेमाल किया और कांटेस्ट के विजेता निर्धारित करने की कोशिश की। दोनों रैसलर्स के बीच खतरनाक मैच हुआ। ये मैच उन्होंने दोनों के बीच चला दूसरा सबसे लम्बा मैच था। पहला मैच उनके बीच अगले महीने रॉयल रम्बल PPV में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिये हुआ था। मैच का अंत सीना ने किया जिन्हें टर्नबक्ल पर हथकड़ी में जकड़ा गया था। वे मिडिल रोप के सहारे लैडर पर चढ़े और ऑर्टन को ख़िताब जीतने से रोका। हालांकि यहाँ पर सीना ने टर्नबक्ल और रोप की मदद ली थी, लेकिन यहाँ पर सीना ही गिरें क्योंकि ऑर्टन ने रोप खींच दी। सीना खतरनाक हालात में टेबल के कॉर्नर में गिरे।