Extreme Rules में होने वाले फैटल 5 वे मैच के रैंकिंग अनुसार संभावित विजेता

samoa-joe-10-1489809163-800

एक्सट्रीम रूल्स में पिछले कुछ सालों का सबसे एंटरटेनिंग मेन इवेंट देखने को मिलने वाला है। जब रॉ के पांच सबसे बड़े स्टार्स ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए टॉप चैलेंजर बनने को रिंग में भिड़ेंगे। सभी सुपरस्टार्स इस मैच को जीतने के काबिल हैं और सभी ने कभी न कभी WWE टाइटल अपने नाम किया हुआ है। जहां, समोआ जो NXT चैंपियन रह चुके हैं, वहीं रॉलिंस NXT और WWE चैंपियन दोनों रह चुके हैं। रोमन रेंस और ब्रे वायट दोनों WWE चैंपियन रह चुके हैं और बैलर सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन। इन सभी दिग्गजों की टक्कर में किसी को भी फेवरिट्स कहना मुश्किल है, लेकिन फिर भी कुछ कैंडिडेट्स हैं जिनका पलड़ा थोड़ा भारी नज़र आता है। आइए रैंक करते हैं इस फेटल 5-वे मैच के संभावित विजेताओं का...

Ad

#5 समोआ जो

काफी फैंस समोआ जो VS ब्रॉक लैसनर को ड्रीम मैच मानते हैं। इन दो चैंपियन रैसलर्स की भिड़ंत अगर होती है तो दोनों एक-दूसरे की जमकर धुनाई कर सकते हैं। दोनों ही रैसलर्स सभी मैचों को रिएलिस्टिक और ब्रूटल बनाते हैं। लेकिन ऐसा होना काफी मुश्किल है, क्योंकि WWE रोस्टर में आने के बाद समोआ जो ने अभी तक ज्यादा छाप नहीं छोड़ी है। हालांकि उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन अगर WWE उन्हें इस मुकाबले में विजेता बनाने का निर्णय लेती है तो यह थोड़ा आश्चर्य करने वाला जरुर होगा।

#4 ब्रे वायट

bray_wyatt_bio-1493218071-800

वायट फैमिली ने पिछले साल लैसनर को रॉयल रम्बल में एलिमिनेट किया था। इसके पहले उन्होंने रॉ में भी लैसनर की जमकर धुनाई की थी। लेकिन इसके बाद WWE ने इस स्टोरीलाइन को आगे नहीं बढ़ाया। हालांकि ऐसा संभव है कि वायट को जिताकर WWE उस स्टोरीलाइन को फिर से डेवलप कर सकती है। लेकिन ऐसा होना काफी मुश्किल है, ब्रे को कभी भी बड़े मुकाबलों में WWE ने इसके पहले नहीं जिताया है और इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनका मैच जीतने का चांस काफी कम है।

#3 सैथ रॉलिंस

seth-rollins-wwe-champion-1488739961-800

अगर सैथ रॉलिंस एक्सट्रीम रूल्स में जीतते हैं तो यह पहली बार नहीं होगा जब वे ब्रॉक का सामना करेंगे। हमने रैसलमेनिया 31 में पहले भी देखा है कि किस तरह रॉलिंस ने ब्रॉक का टाइटल हाईजैक किया था और फिर ब्रॉक के रास्ते में अंडरटेकर आ गए थे। लेकिन इस बार रोल अलग होंगे, लैसनर फ़िलहाल चैंपियन है और रॉलिंस उनके चैंपियनशिप का पीछा कर रहे हैं। काफी WWE फैंस भी इस बार रॉलिंस का समर्थन कर रहे हैं। जिसके चलते रॉलिंस के मैच जीतने के चांस काफी प्रबल हैं।

#2 रोमन रेंस

wwe-rumors-roman-reigns-double-champion

अगर आप रैसलिंग फैन हैं तो आपको पिछले एक साल में WWE में हो रही गतिविधियों से इतना तो अंदाज़ा हो गया होगा कि WWE रोमन और ब्रॉक को कभी न कभी आपस में भिड़ाना चाहती है। रेंस ने रैसलमेनिया 31 में ब्रॉक को काफी कड़ी टक्कर दी थी और अब वे और भी बड़े स्टार हो गए हैं। यह अब मनी फिउड बन गई है और WWE इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है। बस सवाल यह है कि क्या WWE इस फिउड को कराने के लिए रैसलमेनिया 34 तक का इंतज़ार करता है या समरस्लैम में कराता है। हालांकि रेंस की अभी स्ट्रोमैन के साथ फिउड चल रही है, इसलिए ऐसा संभव है कि लैसनर के साथ फिउड को WWE रैसलमेनिया तक रोक कर रखना चाहे।

#1 फिन बैलर

Finn Balor

लैसनर का पहला टाइटल चैलेंजर बनने का सबसे ज्यादा चांस फिन बैलर का है। वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं, उनकी कोई फिउड भी नहीं चल नहीं है और पॉल हेमन भी बैलर VS लैसनर की पैरवी कर चुके हैं। WWE ने NXT से आने के बाद बैलर को काफी पुश किया है। बैलर ने रेंस को रॉ में हराया है, सैथ रॉलिंस को यूनिवर्सल टाइटल मुकाबले में हराकर पहले चैंपियन बने थे। हालांकि चोट की वजह से उन्हें अपना टाइटल खोना पड़ा था। WWE बैलर को टॉप स्टार्स में प्रमोट कर रहा हैं और इस डेमोन किंग का टाइटल चैलेंजर बनने का चांस सबसे अधिक है। लेखक - ब्रैंडन कार्नी, अनुवादक - मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications