#2 रोमन रेंस
अगर आप रैसलिंग फैन हैं तो आपको पिछले एक साल में WWE में हो रही गतिविधियों से इतना तो अंदाज़ा हो गया होगा कि WWE रोमन और ब्रॉक को कभी न कभी आपस में भिड़ाना चाहती है। रेंस ने रैसलमेनिया 31 में ब्रॉक को काफी कड़ी टक्कर दी थी और अब वे और भी बड़े स्टार हो गए हैं। यह अब मनी फिउड बन गई है और WWE इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है। बस सवाल यह है कि क्या WWE इस फिउड को कराने के लिए रैसलमेनिया 34 तक का इंतज़ार करता है या समरस्लैम में कराता है। हालांकि रेंस की अभी स्ट्रोमैन के साथ फिउड चल रही है, इसलिए ऐसा संभव है कि लैसनर के साथ फिउड को WWE रैसलमेनिया तक रोक कर रखना चाहे।
Edited by Staff Editor