साल के सबसे रोमांचक WWE पे पर व्यू में से एक अब कुछ वक्त रहे गया है । हालांकि इस बार यह केवल स्मैकडाउन लाइव का ही इवेंट है लेकिन फिर भी इसमें अब तक का सबसे बेहतरीन "मनी इन द बैंक लैडर मैच" देखने को मिल सकता है। इस बार जितने भी सुपरस्टार्स इसमें भाग ले रहे हैं उनमें से कोई भी मिस्टर "मनी इन द बैंक" बन सकता है। इन सभी का रैसलिंग रिकॉर्ड शानदार है और इन सभी में वर्ल्ड चैंपियन बनने की पूरी क्षमता है। बहरहाल इनमें से कुछ ऐसे हैं जिनकी जीत की उम्मीद दूसरों से ज्यादा है और इसलिए हमनें इनकी जीत की संभावनाओं के अनुसार इन्हे रैंकिंग देने की कोशिश की है। कम से कम यह तो कहा ही जा सकता है कि यह मैच ऐसे स्टारों से भरा हुआ है जिनमें से हर कोई "मनी इन द बैंक" बनने की क्षमता रखता है। डॉल्फ जिगलर के अलावा भी इस मैच के सभी सुपरस्टार्स की फिर से या पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की पूरी पूरी संभावना है और इसे जीतकर वो वर्ल्ड चैंपियन बनने के काफी करीब पहुंच सकते हैं। पता करते हैं कि मिस्टर "मनी इन द बैंक" बनने की संभावना किसकी सबसे अधिक है।
# 6 डॉल्फ जिगलर
जनवरी में कलिस्टो के खिलाफ हील टर्न लेकर डॉल्फ जिगलर ने खुद को दोबारा से बनाना शुरू किया है। उनका कैरेक्टर अब कुछ ऐसा है जो रिंग में उनकी स्किल्स के साथ जाता है जो की हमेशा से ही बेहद शानदार रही हैं। हालांकि "मनी इन द बैंक" जीत, जिगलर के इस कैरेक्टर को और प्रभावशाली बना सकती हैं लेकिन इसके आसार कम ही नजर आ रहे हैं। अपने करियर के इस मोड़ पर जिसमें उन्होंने खुद यह माना है कि उनके पास अब केवल एक या दो साल का ही समय और बचा है, जिगलर की सेवाएं अब दूसरे सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने में ली जा सकती हैं। हम ऐसा पहले भी देखा है जब वो डेब्यू कर रहे शिनसुके नाकामुरा से हार गए थे और शायद हमें ऐसा ही और कुछ भविष्य में भी देखने को मिलने वाला है। जिगलर के वर्ल्ड टाइटल को अपने पास रखने के दिन अब लद चुके हैं। वास्तव में, जिगलर एमआईटीबी को कैश कराने वाले अब तक के सबसे बड़े आइकोनिक रैसलर हैं, ऐसे में जिगलर को एक और बार ब्रीफ केस थमाने का क्या मतलब ? जिगलर के पास अभी काफी कुछ है लेकिन एक और एमआईटीबी इस बार उनके कार्ड पर नहीं है। # 5 केविन ओवंस पिछले साल इस समय, केविन ओवंस एमआईटीबी लैडर मैच जीतने के लिए सबसे फेवरेट लग रहे थे। वे उस समय (और अब भी) एक हील थे और इससे पहले उन्होंने कभी वर्ल्ड टाइटल नहीं जीता था। ऐसा लग रहा था कि एक एमआईटीबी विजेता को, आगे चैंपियन बनाने का यह एक सटीक फार्मूला था। लेकिन केविन ओवंस के लिए सबकुछ सही नहीं रहा और आख़िरकार डीन एम्ब्रोस ने इसे जीता और उसी रात को इसे कैश कराकर WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन बन गए। केविन ओवंस के पास इस साल फिर से मिस्टर "मनी इन द बैंक" बनने का मौका है। क्या इस बार वे इसका फायदा उठा पाएंगे ? क्या द न्यू फेस ऑफ़ अमेरिका ब्रीफ़केस को खींच पायेगा ? शायद नहीं। एमआईटीबी ब्रीफ़केस वास्तव में स्टारडम पाने का टिकट है लेकिन तब जबकि आपका नाम, डेमियन सैंडो या फिर मिस्टर कैनेडी हो। ओवन्स पहले से ही एक स्टार हैं और निकट भविष्य में उनके पास वर्ल्ड टाइटल जीतने के और भी कई मौके आएंगे। उन्हें इसके लिए "मनी इन द बैंक" को कैश कराने की जरूरत नहीं है। ओवेन्स यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी हैं और ऐसा बिलकुल नहीं लगता है कि एमआईटीबी लैडर मैच से पहले वे किसी भी तरह से इस टाइटल को हारने जा रहे हैं। इसलिए इस इवेंट के बाद भी वे अपने टाइटल को बचाने में काफी बिजी रहने वाले हैं। इस समय उन्हें टॉप पर पहुंचने के लिए ब्रीफ़केस की जरूरत बिलकुल भी नहीं है। # 4 सैमी जेन सैमी जेन NXT में एक अंडरडॉग की तरह आये थे लेकिन जल्द ही शोज टॉपर बन गए थे। अब वे फिर से एक अंडरडॉग की ही भूमिका में हैं। अभी तक उनके मेन रोस्टर पर बिताये गए समय की कोई सफल कहानी नहीं बन पायी है। हां, उन्होंने कुछ अच्छे मैच जरूर लड़े हैं, विशेष तौर से केविन ओवन्स के साथ और उन्हें टाइटल के लिए भी कुछ मौके मिले थे। हालांकि अभी भी उन्हें WWE के मेन रोस्टर पर एक सिग्नेचर विक्ट्री पाना बाकी है। "मनी इन द बैंक" उस जीत के लिए परफेक्ट समय हो सकता है। लेकिन दो कारणों से वे इस लिस्ट में अभी भी बहुत नीचे हैं। पहला ये कि बेबीफेस सुपरस्टार मुश्किल से ही एमआईटीबी ब्रीफ़केस जीत पाते हैं। हालांकि पिछले साल इसे डीन एम्ब्रोस ने जीता था लेकिन इसके लिए उनके कैरेक्टर को बेहद आक्रामक भी बनाया गया था। मिस्टर एमआईटीबी, आमतौर पर अपने लिए सही समय में एक कमजोर प्रतिद्वंदी ढूंढते हैं। हां जॉन सीना और आरवीडी का नजरिया इससे अलग रहता था और वे अपने प्रतिद्वंदी की घोषणा पहले ही कर देते थे। दूसरा कारण यह है कि, WWE ने मेन रोस्टर पर सैमी जेन को बढ़ावा देने में अभी तक कोई खास रूचि नहीं दिखाई है। उम्मीद है की जल्द ही किसी समय उनपर ध्यान दिया जायेगा क्योंकि उनमें एक स्टार बनने के सारे गुण हैं। लेकिन अभी के लिए ऐसा कोई संकेत नहीं है कि WWE उनके लिए ट्रिगर को दबाने जा रहा है। इसलिए उनकी एमआईटीबी ब्रीफ़केस पाने की संभावना बहुत अधिक नहीं कही जा सकती। #3 एजे स्टाइल्स एजे स्टाइल्स पहले से ही एक स्थापित और सफल स्टार हैं। वो वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं और रैसलमेनिया में दो बड़े मैच लड़ चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने जॉन सीना तक को मनी इन द बैंक और समरस्लैम दोनों में हराया है। क्या इस फिनोमिनल वन की शानदार जीतों के रिकॉर्ड में एमआईटीबी जीत भी शामिल होनी चाहिए। ऐसा हो सकता है। स्टाइल्स का वर्ल्ड टाइटल का दौर काफी शानदार रहा था लेकिन ऐसा लगता है कि एक वर्ल्ड चैंपियन के रूप में उनका दौर और अधिक लंबा होना चाहिए था। हालांकि इसका अंत एक अच्छे कारण से हुआ। आख़िरकार इसी से रिक फ्लेयर की बराबरी करने के लिए जॉन सीना को अपना 16 वां वर्ल्ड टाइटल जीतने का मौका मिला। और यह टाइटल एजे स्टाइल्स से छीना जाये इससे बेहतर और क्या होगा ? ब्रांड स्पिल्ट होने के बाद से स्टाइल्स स्मैकडाउन का केंद्र बने हुए हैं। इसे देखते हुए यह लगता है कि उनके पास टाइटल 140 दिनों से अधिक रहना ही चाहिए था। और हो सकता है इस बार वे टाइटल को एमआईटीबी ब्रीफ़केस को कैश कराकर जीतें। हालांकि सैमी जेन की तरह ही अपने बेबीफेस टर्न की वजह से उनका एमआईटीबी ब्रीफ़केस जीतना मुश्किल दिखाई देता है। लेकिन साथ ही स्टाइल्स का आक्रामक होने के कारण हमें उनकी एमआईटीबी जीत पर भी बहुत आश्चर्य नहीं होगा। वे एमआईटीबी ब्रीफ़केस का वैसा ही फायदा उठा सकते हैं जैसा कि आमतौर पर एमआईटीबी विनर उठाते आये हैं। कुल मिलकर शायद स्टाइल्स इस मैच के सबसे अच्छे परफॉरमर हैं और यह बात अकेले ही काफी है स्कॉटरेड सेंटर से ब्रीफ़केस लेकर बाहर निकलने के लिए। # 2 शिंस्के नाकामुरा अगर कोई बेबी फेस "मनी इन द बैंक" जीतने जा रहा है तो इसके लिए शिंस्के नाकामुरा की संभावनाएं सबसे अच्छी हैं। नाकामुरा अभी हाल में ही मेन रोस्टर पर लाये गए हैं और ऐसा लगता है कि WWE उनपर अतिरिक्त ध्यान भी दे रहा है। बैकलैश में उन्हें मौका देने के बाद क्या उन्हें एमआईटीबी ब्रीफ़केस देना अगला कदम होगा ? इस बात से निश्चित रूप से इंकार नहीं किया जा सकता। उनके रिकॉर्ड और लोकप्रियता को देखकर, WWE निश्चित रूप से इस रैसलर को पसंद करता है। उन्हें तेज़ी से आगे बढ़ाने और वर्ल्ड टाइटल तक पहुंचाने के लिए एमआईटीबी जीत बहुत शानदार तरीका होगी और यह नाकामुरा के लिए और भी बड़े मौके सामने रख देगी। द किंग ऑफ़ स्ट्रांग स्टाइल हो सकता है कि अगला WWE चैंपियन बन जाये। # 1 बैरन कॉर्बिन अगर कोई सबसे ज्यादा इस मनी इन द बैंक मुकाबले में फिट बैठता है तो वह बैरन कॉर्बिन ही हैं। एमआईटीबी विनर ज्यादातर अपर टियर सुपरस्टार होते हैं जो टॉप टियर से महज एक कदम की दूरी पर ही होते हैं। उन्हें मेन इवेंट स्तर पर पहुंचने के लिए सिर्फ एक आखिरी बूस्ट की जरूरत होती है। कॉर्बिन यह दरवाजा बहुत जोरों से खटखटा रहे हैं। स्मैकडाउन को कुछ और बड़े सुपरस्टारों की जरूरत है और कॉर्बिन यह साबित कर चुके हैं कि वो उनमें से ही एक हैं। उन्होंने WWE या NXT में कभी टॉप टाइटल नहीं जीता है लेकिन ऐसा लगता है कि बहुत जल्दी ही यह बदलने वाला है। वो ब्रोन स्ट्रोमैन के स्मैकडाउन संस्करण हैं, हालांकि उतने विध्वंशक नहीं हैं लेकिन जब भी कॉर्बिन रिंग में आते हैं, आपको एहसास हो जाता है कि चीजें बदलने वाली हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने जो सेमी जेन के साथ किया वो इस बात का सबूत है कि, वे आगे WWE में एक टॉप के हील बन सकते हैं। उनकी माइक क्षमता में भी NXT के दिनों की अपेक्षा काफी सुधार आया है और रिंग में उनका प्रदर्शन ठीक वैसा ही होता है जैसा कि आप एक विशालकाय और बड़े रैसलर से चाहते हैं। वास्तव में, कॉर्बिन परफेक्ट सुपरस्टार हैं एमआईटीबी ब्रीफ़केस अपने साथ ले जाने के लिए। कॉर्बिन की पर्सनालिटी ठीक वैसी ही है जैसा कि आप एक एमआईटीबी विनर में देखना चाहते हैं।