पिछले साल इस समय, केविन ओवंस एमआईटीबी लैडर मैच जीतने के लिए सबसे फेवरेट लग रहे थे। वे उस समय (और अब भी) एक हील थे और इससे पहले उन्होंने कभी वर्ल्ड टाइटल नहीं जीता था। ऐसा लग रहा था कि एक एमआईटीबी विजेता को, आगे चैंपियन बनाने का यह एक सटीक फार्मूला था। लेकिन केविन ओवंस के लिए सबकुछ सही नहीं रहा और आख़िरकार डीन एम्ब्रोस ने इसे जीता और उसी रात को इसे कैश कराकर WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन बन गए। केविन ओवंस के पास इस साल फिर से मिस्टर "मनी इन द बैंक" बनने का मौका है। क्या इस बार वे इसका फायदा उठा पाएंगे ? क्या द न्यू फेस ऑफ़ अमेरिका ब्रीफ़केस को खींच पायेगा ? शायद नहीं। एमआईटीबी ब्रीफ़केस वास्तव में स्टारडम पाने का टिकट है लेकिन तब जबकि आपका नाम, डेमियन सैंडो या फिर मिस्टर कैनेडी हो। ओवन्स पहले से ही एक स्टार हैं और निकट भविष्य में उनके पास वर्ल्ड टाइटल जीतने के और भी कई मौके आएंगे। उन्हें इसके लिए "मनी इन द बैंक" को कैश कराने की जरूरत नहीं है। ओवेन्स यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी हैं और ऐसा बिलकुल नहीं लगता है कि एमआईटीबी लैडर मैच से पहले वे किसी भी तरह से इस टाइटल को हारने जा रहे हैं। इसलिए इस इवेंट के बाद भी वे अपने टाइटल को बचाने में काफी बिजी रहने वाले हैं। इस समय उन्हें टॉप पर पहुंचने के लिए ब्रीफ़केस की जरूरत बिलकुल भी नहीं है।