सैमी जेन NXT में एक अंडरडॉग की तरह आये थे लेकिन जल्द ही शोज टॉपर बन गए थे। अब वे फिर से एक अंडरडॉग की ही भूमिका में हैं। अभी तक उनके मेन रोस्टर पर बिताये गए समय की कोई सफल कहानी नहीं बन पायी है। हां, उन्होंने कुछ अच्छे मैच जरूर लड़े हैं, विशेष तौर से केविन ओवन्स के साथ और उन्हें टाइटल के लिए भी कुछ मौके मिले थे। हालांकि अभी भी उन्हें WWE के मेन रोस्टर पर एक सिग्नेचर विक्ट्री पाना बाकी है। "मनी इन द बैंक" उस जीत के लिए परफेक्ट समय हो सकता है। लेकिन दो कारणों से वे इस लिस्ट में अभी भी बहुत नीचे हैं। पहला ये कि बेबीफेस सुपरस्टार मुश्किल से ही एमआईटीबी ब्रीफ़केस जीत पाते हैं। हालांकि पिछले साल इसे डीन एम्ब्रोस ने जीता था लेकिन इसके लिए उनके कैरेक्टर को बेहद आक्रामक भी बनाया गया था। मिस्टर एमआईटीबी, आमतौर पर अपने लिए सही समय में एक कमजोर प्रतिद्वंदी ढूंढते हैं। हां जॉन सीना और आरवीडी का नजरिया इससे अलग रहता था और वे अपने प्रतिद्वंदी की घोषणा पहले ही कर देते थे। दूसरा कारण यह है कि, WWE ने मेन रोस्टर पर सैमी जेन को बढ़ावा देने में अभी तक कोई खास रूचि नहीं दिखाई है। उम्मीद है की जल्द ही किसी समय उनपर ध्यान दिया जायेगा क्योंकि उनमें एक स्टार बनने के सारे गुण हैं। लेकिन अभी के लिए ऐसा कोई संकेत नहीं है कि WWE उनके लिए ट्रिगर को दबाने जा रहा है। इसलिए उनकी एमआईटीबी ब्रीफ़केस पाने की संभावना बहुत अधिक नहीं कही जा सकती।