एजे स्टाइल्स पहले से ही एक स्थापित और सफल स्टार हैं। वो वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं और रैसलमेनिया में दो बड़े मैच लड़ चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने जॉन सीना तक को मनी इन द बैंक और समरस्लैम दोनों में हराया है। क्या इस फिनोमिनल वन की शानदार जीतों के रिकॉर्ड में एमआईटीबी जीत भी शामिल होनी चाहिए। ऐसा हो सकता है। स्टाइल्स का वर्ल्ड टाइटल का दौर काफी शानदार रहा था लेकिन ऐसा लगता है कि एक वर्ल्ड चैंपियन के रूप में उनका दौर और अधिक लंबा होना चाहिए था। हालांकि इसका अंत एक अच्छे कारण से हुआ। आख़िरकार इसी से रिक फ्लेयर की बराबरी करने के लिए जॉन सीना को अपना 16 वां वर्ल्ड टाइटल जीतने का मौका मिला। और यह टाइटल एजे स्टाइल्स से छीना जाये इससे बेहतर और क्या होगा ? ब्रांड स्पिल्ट होने के बाद से स्टाइल्स स्मैकडाउन का केंद्र बने हुए हैं। इसे देखते हुए यह लगता है कि उनके पास टाइटल 140 दिनों से अधिक रहना ही चाहिए था। और हो सकता है इस बार वे टाइटल को एमआईटीबी ब्रीफ़केस को कैश कराकर जीतें। हालांकि सैमी जेन की तरह ही अपने बेबीफेस टर्न की वजह से उनका एमआईटीबी ब्रीफ़केस जीतना मुश्किल दिखाई देता है। लेकिन साथ ही स्टाइल्स का आक्रामक होने के कारण हमें उनकी एमआईटीबी जीत पर भी बहुत आश्चर्य नहीं होगा। वे एमआईटीबी ब्रीफ़केस का वैसा ही फायदा उठा सकते हैं जैसा कि आमतौर पर एमआईटीबी विनर उठाते आये हैं। कुल मिलकर शायद स्टाइल्स इस मैच के सबसे अच्छे परफॉरमर हैं और यह बात अकेले ही काफी है स्कॉटरेड सेंटर से ब्रीफ़केस लेकर बाहर निकलने के लिए।