अगर कोई सबसे ज्यादा इस मनी इन द बैंक मुकाबले में फिट बैठता है तो वह बैरन कॉर्बिन ही हैं। एमआईटीबी विनर ज्यादातर अपर टियर सुपरस्टार होते हैं जो टॉप टियर से महज एक कदम की दूरी पर ही होते हैं। उन्हें मेन इवेंट स्तर पर पहुंचने के लिए सिर्फ एक आखिरी बूस्ट की जरूरत होती है। कॉर्बिन यह दरवाजा बहुत जोरों से खटखटा रहे हैं। स्मैकडाउन को कुछ और बड़े सुपरस्टारों की जरूरत है और कॉर्बिन यह साबित कर चुके हैं कि वो उनमें से ही एक हैं। उन्होंने WWE या NXT में कभी टॉप टाइटल नहीं जीता है लेकिन ऐसा लगता है कि बहुत जल्दी ही यह बदलने वाला है। वो ब्रोन स्ट्रोमैन के स्मैकडाउन संस्करण हैं, हालांकि उतने विध्वंशक नहीं हैं लेकिन जब भी कॉर्बिन रिंग में आते हैं, आपको एहसास हो जाता है कि चीजें बदलने वाली हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने जो सेमी जेन के साथ किया वो इस बात का सबूत है कि, वे आगे WWE में एक टॉप के हील बन सकते हैं। उनकी माइक क्षमता में भी NXT के दिनों की अपेक्षा काफी सुधार आया है और रिंग में उनका प्रदर्शन ठीक वैसा ही होता है जैसा कि आप एक विशालकाय और बड़े रैसलर से चाहते हैं। वास्तव में, कॉर्बिन परफेक्ट सुपरस्टार हैं एमआईटीबी ब्रीफ़केस अपने साथ ले जाने के लिए। कॉर्बिन की पर्सनालिटी ठीक वैसी ही है जैसा कि आप एक एमआईटीबी विनर में देखना चाहते हैं।