बड़े शरीर वाले मॉन्स्टर रैसलर हमेशा से ही प्रोफेशनल रैसलिंग बिज़नेस के एक बड़े भाग रहे हैं। यहां तक क्षेत्रीय प्रोफेशनल रैसलिंग प्रमोशन के शुरुआती दौर से ही ऐसे मॉन्स्टर एथलीट एक बड़ा आकर्षण रहे हैं। कोई भी एरा हो आप हमेशा कम से कम ऐसे एक जाइंट रैसलर को इस प्रमोशन में जरूर पाएंगे जो कि इसमें अपना एक बड़ा प्रभाव छोड़ता हो। आज यह बात किसी से नहीं छुपी है कि विंस इन बड़े शरीर वाले भीमकाय रैसलरों को कितना पसंद करते हैं और इन पर कितना भरोसा करते हैं। इन बड़े रैसलरों ने भी उनके इस विश्वास को कभी टूटने नहीं दिया। इन सभी बड़े नामों के बीच हमने इनकी उपयोगिता और इनके पैदा किये गए प्रभाव के आधार पर इन्हें रैंकिंग देने की कोशिश की है। तो चलिए WWE इतिहास के ऐसे ही टॉप 10 रैसलरों के बारे में जानते हैं -
ऑनरेबल मेंशन - ब्रॉन स्ट्रोमैन
एकमात्र कारण जिसकी वजह से स्ट्रोमैन का नाम इस लिस्ट में नहीं है, वह यह है कि इस समय तक उनका करियर बहुत छोटा है। हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि कुछ सालों बाद अगर हम इस लिस्ट को दोबारा बनाएंगे तो उनमें टॉप के रैसलरों में इनका नाम शुमार होगा। बस अभी के लिए जल्दबाजी होगी।
# 10 द ग्रेट खली
अपनी इन रिंग और माइक स्किल्स बेहतर न होने के कारण लिस्ट में इस इस नाम के होने से आपको आश्चर्य हो सकता है लेकिन एक ऐसी चीज भी है जो इन्होनें बहुत अच्छी तरह से की और वह है बड़े मैचों को जीतना। इस पंजाबी जाइंट के पक्ष में लिए गए कुछ बेहतरीन और सटीक बुकिंग के फैसलों ने खली को इस लिस्ट में रखवा दिया और आखिर में उन्होने अपने समय में बड़े मैचों में बड़ी जीत हासिल करने के साथ ही वर्ल्ड टाइटल को भी काफी समय तक अपने पास रखा था।
# 9 विस्केरा
विस्केरा या बिग डैडी वी , जिस भी नाम से आप उन्हें बुलाना चाहें, क्या किसी और बड़े रैसलर ने अपने असीम टैलेंट की अपेक्षा अपनी ताकत से खुद के लिए नाम कमाया हो। दिन के अंत में भी, विस्केरा ने अपने मबेल गिमिक के रूप के साथ एक लम्बा दौर गुजारा है और यहां तक कि अंडरटेकर के डार्कनेस दल के रहस्य के साथ शामिल होकर उन्होंने एटिट्यूड एरा पर भी अपना प्रभाव छोड़ा।
# 8 वन मैन गैंग
वन मैन गैंग उन कम आंके गए रैसलरों में से एक हैं जो अक्सर डर पैदा करने की बजाय हसी के पात्र बन जाते थे। अकीम द अफ्रीकन ड्रीम के रूप में उनका एक ऐसा ही बेहूदा दौर चला था। लेकिन यह उनके करियर का शुरुआती भाग था जो उन्होंने वन मैन गैंग तौर पर बिताया और उसी ने उन्हें इस लिस्ट में जगह दिलाई है। गिरोह एक क्रूर प्रदर्शनकार था, जिसने रोस्टर पर एक सबसे शातिर सुपरस्टार के रूप में खुद का नाम बनाया अगर वे अपने पुराने ही अवतार में रहते तो शायद बेहतर होता।
# 7 सिड
साइको सिड, सिड विशियस, सिड जस्टिस जिस भी वर्जन का नाम आप प्रयोग करना चाहें, लेकिन कोई भी उस नाम तक नहीं पहुँच सकता जितना बड़ा नाम सिड1990 के दशक में प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में बन गए थे। WCW और फिर WWF में यह 6'9'' का मॉन्स्टर हमेशा ही टॉप कार्ड पर रहा। मंडे नाईट वार्स का वे एक बड़ा और स्थाई नाम बन गए थे और वे हमेशा ही उस एरा के सबसे बड़े परफॉरमरों में गिने जायेंगे।
# 6 बिग जॉन स्टड
1970 में अपने डेब्यू के समय से ही बिग जॉन स्टड पूरे यूनाइटेड स्टेट्स में एक बड़ा नाम बने रहे। वे 1980 में विंस की WWF में शामिल हुए। उनका सबसे ज्यादा ख्याति प्राप्त मुकाबला और विवाद उनके साथी एक और बड़े मॉन्स्टर आंद्रे द जायंट से हुआ। वे उन पहले बड़े रैसलरों में से एक थे जो आगे चलकर एक आइकॉन बने। # 5 बिग शो बिग शो एक ऐसे रैसलर थे जिन्हे उतना नहीं मिला जितने के वो लायक थे। हर एक साल में कम से कम दो बार वे एक बेबीफेस और एक हील के बीच झूलते रहे। उनका फिनिशर भी एक मजाक बना दिया गया। लेकिन इन सब के बावजूद लम्बे समय तक उनका इस बिज़नेस में बना रहना कुछ ऐसा है, जिसकी तारीफ होनी ही चाहिए। लगभग 2 दशकों से भी अधिक समय तक इस बिज़नेस से जुड़े रहने वाले शो ने अपने शरीर के बड़े आकार और कार्ड पर कहीं भी लड़ सकने की अपनी इच्छाशक्ति से अपना एक अलग नाम बनाया। कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए उन्होंने हर क्षमता वाले मुकाबले बेहद सहजता से लड़े।
# 4 केविन नैश
चाहे वे केविन नैश के नाम से आये या डीजल, इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि बिग डैडी कूल वास्तव में अपने समय के दौरान दुनिया के सबसे कूल प्रोफेशनल रैसलर रहे हैं। अपनी कई प्रकार की चोटों के बावजूद उनका नाम हमेशा ही WWE या WCW दोनों में ही टॉप कार्ड पर रहा। यह बेहद शर्म की बात है कि हमें केविन नैश का जलवा केवल कुछ सालों तक ही देखने को मिला लेकिन यह उनकी लोकप्रियता का सबूत ही था कि इतने कम समय में ही वे इतने ज्यादा लोगों की पसंद बन गए।
# 3 केन
आप केन के बारे में ऐसी कौन सी बात कह सकते हैं जो पहले नहीं कही गयी हो ? 1998 में अपने प्रभवशाली डेब्यू के बाद वे लगातार तब तक WWE के लिए प्रदर्शन करते रहे जब तक की हाल ही में मेयर के अपने दौर को शुरू करने के लिए इससे अलग नहीं हुए। इस बिग रेड मशीन के कई प्रभावशाली दौर रहे हैं, अंडरटेकर के साथ ब्रदर ऑफ़ डिस्ट्रक्शन के रूप में अपने डेब्यू के समय से वर्ल्ड चैंपियन बनने तक। उनका ख़राब दौर डेनियल ब्रायन के साथ और कॉर्पोरेट केन के रूप में रहा। स्थति कोई भी हो, केन हमेशा ही एक बेहतरीन कंपनी मैन साबित हुए जिसने अपने लिए एक शानदार करियर बनाया।
# 2 आंद्रे द जायंट
सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले रैसलरों में से आंद्रे द जायंट एक हैं। उन्होंने WWE को बहुत सारी सुनहरी यादें दी हैं। अपने करियर के अंतिम दौर में उनका हील टर्म किसी सपने जैसा था और उनके आखिरी रैसलिंग मैच ने कई आँखों में नमी ला दी थी। WWE हाल ऑफ़ फेम में शामिल होने वाले वे पहले रैसलर थे जिसकी शुरुआत वास्तव में उन्हें ही सम्मान देने के लिए विंस द्वारा जायंट की मौत के कुछ ही दिन बाद की गयी थी। # 1 अंडरटेकर अब इस नाम पर किसे शक हो सकता है ? अगर फिर भी इसके लिए आपको कारण चाहिए कि अंडरटेकर इस लिस्ट में नंबर 1 क्यों हैं तो आप इस आर्टिकल को पढ़ या WWE को देख ही क्यों रहे हैं। अंडरटेकर ने WWE के लिए सबकुछ किया है। वे कई मौकों पर वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैं। वो 20 सालों भी अधिक समय से मेन इवेंट टैलेंट बने हुए थे और इनमे भी सबसे यादगार उनकी रैसलमेनिया स्ट्रीक रही। बाकी इनके विषय में आप खुद ही सोचें। लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव