Ad
अब इस नाम पर किसे शक हो सकता है ? अगर फिर भी इसके लिए आपको कारण चाहिए कि अंडरटेकर इस लिस्ट में नंबर 1 क्यों हैं तो आप इस आर्टिकल को पढ़ या WWE को देख ही क्यों रहे हैं। अंडरटेकर ने WWE के लिए सबकुछ किया है। वे कई मौकों पर वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैं। वो 20 सालों भी अधिक समय से मेन इवेंट टैलेंट बने हुए थे और इनमे भी सबसे यादगार उनकी रैसलमेनिया स्ट्रीक रही। बाकी इनके विषय में आप खुद ही सोचें। लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor