# 7 सिड
Ad
साइको सिड, सिड विशियस, सिड जस्टिस जिस भी वर्जन का नाम आप प्रयोग करना चाहें, लेकिन कोई भी उस नाम तक नहीं पहुँच सकता जितना बड़ा नाम सिड1990 के दशक में प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में बन गए थे। WCW और फिर WWF में यह 6'9'' का मॉन्स्टर हमेशा ही टॉप कार्ड पर रहा। मंडे नाईट वार्स का वे एक बड़ा और स्थाई नाम बन गए थे और वे हमेशा ही उस एरा के सबसे बड़े परफॉरमरों में गिने जायेंगे।
Edited by Staff Editor