Ad
बिग शो एक ऐसे रैसलर थे जिन्हे उतना नहीं मिला जितने के वो लायक थे। हर एक साल में कम से कम दो बार वे एक बेबीफेस और एक हील के बीच झूलते रहे। उनका फिनिशर भी एक मजाक बना दिया गया। लेकिन इन सब के बावजूद लम्बे समय तक उनका इस बिज़नेस में बना रहना कुछ ऐसा है, जिसकी तारीफ होनी ही चाहिए। लगभग 2 दशकों से भी अधिक समय तक इस बिज़नेस से जुड़े रहने वाले शो ने अपने शरीर के बड़े आकार और कार्ड पर कहीं भी लड़ सकने की अपनी इच्छाशक्ति से अपना एक अलग नाम बनाया। कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए उन्होंने हर क्षमता वाले मुकाबले बेहद सहजता से लड़े।
Edited by Staff Editor