2016 के 5 सबसे खराब फिउड्स की रैंकिंग

charlotte-and-natalya-1480091965-800

एजे स्टाइल्स की वापसी, विमेंस डिवीज़न की री-ब्रैंडिंग और ब्रैंड्स के विभाजन के बाद आप ये नहीं कहेंगे कि साल 2016 WWE के लिए ख़राब था। ऊपर से हमें जॉन सीना बनाम एजे स्टाइल्स से लेकर सेमी जेन बनाम केविन ओवन्स के बीच यादगार लम्हे और कमाल के मैचेस देखने मिले। ये दोनों फिउड्स बेहतरीन थे और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। ये बिल्कुल मानना होगा की रैसलिंग के लिए साल 2016 अच्छा रहा, लेकिन ऐसे भी कई मैचेस थे जो अपने स्तर के नहीं थे। ऊपर से कई बेकार के दुश्मनी दिखाने का आईडिया बहुत ख़राब था। चाहे उस सेगेमेन्ट ने दर्शकों का दिमाग खराब किया हो या फिर ठीक-ठाक हो, ये बात माननी पड़ेगी की उन्हें देखना समय की बर्बादी थी। हालांकि उन्हें भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन साल के मैचों में उन्हें सबसे नीचे रखा गया है। वैसे इस साल का कोई भी फिउड साल 2015 के डॉल्फ ज़िगलर बनाम रुसेव के फिउड की तरह खराब नहीं था। ये रहे 5 फिउड जिन्हें हम साल 2016 के सबसे ख़राब फिउड में जोड़ सकते हैं।


#5 शार्लेट बनाम नताल्या

विमेंस रेवोलुशन की शुरुआत छह डीवा के बीच हुए टैग टीम मैच से हुई थी या फिर मई 2014 में शार्लेट बनाम नताल्या के बीच NXT टेकओवर से हुई, इसपर बहस की जा सकती है। दोनों महिलाओं के बीच कमाल का मैच हुआ जिसमें हमने शार्लेट को NXT विमेंस चैंपियनशिप जीतते देखा। दर्शक उनका मुख्य रॉस्टर में वापसी करते हुए उसी तरह का एक और मैच देखने की उम्मीद करने लगे। रैसलमेनिया 32 के तुरंत बाद हमे ऐसा होता दिखाई दिया, लेकिन जैसी उम्मीद थी मैच वैसा नहीं रहा। पेबैक और एक्सट्रीम रूल्स पर उनकी भिड़ंत देखने लायक थी, लेकिन मैच के नतीजे से हमे निराशा हुई। इससे नताल्या को भी फायदा नहीं हुआ और शार्लेट के लिये सही विरोधी नहीं थी। इसके बाद उनका हील टर्न हुआ। #4 डॉल्फ ज़िगलर बनाम बैरन कॉर्बिन baron-corbin-defeats-dolph-ziggler-1480092022-800 रैसलमेनिया 32 में जब बैरन कॉर्बिन को मुख्य रॉस्टर में बुलाया गया तब हमें पता था कि उन्हें WWE में बहुत कामयाबी मिलेगी और उन्होंने बिना समय गवांए इसे हासिल किया और तीसरा वार्षिक आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीत लिया। उसकी अगली रात रॉ पर कॉर्बिन ने डॉल्फ ज़िगलर पर अपना दबदबा दिखाया। उसे देखकर ऐसा लगा की आगे उनकी स्टोरीलाइन अच्छी चलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। WWE पे-पर-व्यू, पेबैक के अपने पहले सिंगल मैच में दो बार के वर्ल्ड चैंपियन को हराकर कॉर्बिन को फायदा होता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन दोनों की बिना मतलब वाला फिउड मनी इन द बैंक में खत्म हुआ। #3 स्टेफ़नी मैकमैहन बनाम शेन मैकमैहन shane-mcmahon-and-stephanie-mcmahon-1480092074-800 तीसरे स्थान पर वो फिउड है, जहाँ एक्टिव रैसलर नहीं है और उनके बीच दुश्मनी करीब डेढ़ दशक पहले शुरू हुई थी और अबतक खत्म नहीं हुई है। इस साल जब शेन मैकमैहन ने कंपनी में अपनी वापसी की तब दर्शक पागल हो गए, लेकिन हमने देखा की वो वापस अपनी बहन के साथ फिउड में लग गए हैं। हालांकि इन्ही के दुश्मनी के कारण हमे ब्रैंड्स का विभाजन देखने मिला, लेकिन रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैचेस इन दोनों के आसपास ही बने होते हैं। शेन को ट्यूसडे नाईट दर्शक झेल लेते हैं, लेकिन स्टेफ़नी को बर्दाश्त करना मुश्किल है। ये प्रोग्राम काफी लम्बा चलेगा और इसका नतीजा जल्दी निकलने से रहा। न जाने हम दोनों को कबतक झेलेंगे। #2 द न्यू डे बनाम द क्लब the-club-and-new-day-2-1480092141-800 रॉ के पहले एपिसोड "न्यू एरा" पर जब इसकी शुरुआत हुई तब मैं सोच रहा था कि इससे हमें क्या देखने मिलेगा। लेकिन इसके बिगड़ने में ज्यादा देर नहीं लगी और हमने द क्लब का प्लेइंग डॉक्टर्स के हाथों मज़ाक बनते देखा। ये सेगेमेन्ट अगर समरस्लैम पर कुछ अच्छे देते तो इन्हें देखना बनता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। के माना जा सकता है कि मैच इतना भी बुरा नहीं था, लेकिन अंत में डिसक्वालिफिकेशन ने इसे औंधे मुँह गिरा दिया। ऊपर से जॉन स्टीवर्ट का न्यू डे को एंड्रोज करना खराब विचार साबित हुआ। फिउड सिर्फ इतने पर खत्म नहीं हुआ। क्लैश ऑफ़ चैंपियंस की ओर बढ़ते हुए वापस उनकी भिड़ंत हुई और यहाँ पर वापस न्यू डे की जीत हुई। इसके अगले रात रॉ पर उनके री-मैच में वापस न्यू डे जीती। इस फिउड से दोनों को नुकसान हुआ है और कोई भी उससे उभर नहीं पाया। #1 डैरेन यंग बनाम टाइटस ओ'नील titus-oneil-vs.-darren-young-3-1480092279-800 ये अच्छी बात है कि ब्रैंड के विभाजन ने कई सुपरस्टार्स को टेलीविज़न पर आने का मौका दिया है, लेकिन डैरेन यंग बनाम टाइटस ओ'नील के मामले में उनकी ये चाल गलत साबित हुई। साल के शुरू में दोनों टैग टीम पार्टनर अगल हो गए, लेकिन फिर ब्रैंड के विभाजन के बाद जब दोनों एक ब्रैंड में आएं तब इन्ही के बीच फिउड की शुरआत हो गयी। WWE ने इन दोनों के बीच फिउड करवाने में इतनी देर क्यों लगा दी, इसका जवाब मेरे पास भी नहीं है, लेकिन सच कहूं तो किसी को भी फर्क नहीं पड़ता। यंग और ओ'नील अकेले-अकेले काम करने से अच्छा साथ में काम किया करते थे, ये बात हमे उनके पहले फिउड से साबित हो गयी। प्रोग्राम के समय किसी को पता नहीं था कि कौन हील और कौन बेबीफेस बनेगा, इसलिए दर्शक भी ये जानने की कोशिश में जुट गए। समरस्लैम के बाद इनके एक सेगमेंट में ओ'नील अपने लाइनें भूल गए और तब इस फिउड को खत्म कर दिया गया और दोबरा इसकी कभी शुरुआत नहीं हुई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications