रैसलमेनिया 32 में जब बैरन कॉर्बिन को मुख्य रॉस्टर में बुलाया गया तब हमें पता था कि उन्हें WWE में बहुत कामयाबी मिलेगी और उन्होंने बिना समय गवांए इसे हासिल किया और तीसरा वार्षिक आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीत लिया। उसकी अगली रात रॉ पर कॉर्बिन ने डॉल्फ ज़िगलर पर अपना दबदबा दिखाया। उसे देखकर ऐसा लगा की आगे उनकी स्टोरीलाइन अच्छी चलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। WWE पे-पर-व्यू, पेबैक के अपने पहले सिंगल मैच में दो बार के वर्ल्ड चैंपियन को हराकर कॉर्बिन को फायदा होता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन दोनों की बिना मतलब वाला फिउड मनी इन द बैंक में खत्म हुआ।
Edited by Staff Editor