तीसरे स्थान पर वो फिउड है, जहाँ एक्टिव रैसलर नहीं है और उनके बीच दुश्मनी करीब डेढ़ दशक पहले शुरू हुई थी और अबतक खत्म नहीं हुई है। इस साल जब शेन मैकमैहन ने कंपनी में अपनी वापसी की तब दर्शक पागल हो गए, लेकिन हमने देखा की वो वापस अपनी बहन के साथ फिउड में लग गए हैं। हालांकि इन्ही के दुश्मनी के कारण हमे ब्रैंड्स का विभाजन देखने मिला, लेकिन रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैचेस इन दोनों के आसपास ही बने होते हैं। शेन को ट्यूसडे नाईट दर्शक झेल लेते हैं, लेकिन स्टेफ़नी को बर्दाश्त करना मुश्किल है। ये प्रोग्राम काफी लम्बा चलेगा और इसका नतीजा जल्दी निकलने से रहा। न जाने हम दोनों को कबतक झेलेंगे।
Edited by Staff Editor