रॉ के पहले एपिसोड "न्यू एरा" पर जब इसकी शुरुआत हुई तब मैं सोच रहा था कि इससे हमें क्या देखने मिलेगा। लेकिन इसके बिगड़ने में ज्यादा देर नहीं लगी और हमने द क्लब का प्लेइंग डॉक्टर्स के हाथों मज़ाक बनते देखा। ये सेगेमेन्ट अगर समरस्लैम पर कुछ अच्छे देते तो इन्हें देखना बनता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। के माना जा सकता है कि मैच इतना भी बुरा नहीं था, लेकिन अंत में डिसक्वालिफिकेशन ने इसे औंधे मुँह गिरा दिया। ऊपर से जॉन स्टीवर्ट का न्यू डे को एंड्रोज करना खराब विचार साबित हुआ। फिउड सिर्फ इतने पर खत्म नहीं हुआ। क्लैश ऑफ़ चैंपियंस की ओर बढ़ते हुए वापस उनकी भिड़ंत हुई और यहाँ पर वापस न्यू डे की जीत हुई। इसके अगले रात रॉ पर उनके री-मैच में वापस न्यू डे जीती। इस फिउड से दोनों को नुकसान हुआ है और कोई भी उससे उभर नहीं पाया।