ये अच्छी बात है कि ब्रैंड के विभाजन ने कई सुपरस्टार्स को टेलीविज़न पर आने का मौका दिया है, लेकिन डैरेन यंग बनाम टाइटस ओ'नील के मामले में उनकी ये चाल गलत साबित हुई। साल के शुरू में दोनों टैग टीम पार्टनर अगल हो गए, लेकिन फिर ब्रैंड के विभाजन के बाद जब दोनों एक ब्रैंड में आएं तब इन्ही के बीच फिउड की शुरआत हो गयी। WWE ने इन दोनों के बीच फिउड करवाने में इतनी देर क्यों लगा दी, इसका जवाब मेरे पास भी नहीं है, लेकिन सच कहूं तो किसी को भी फर्क नहीं पड़ता। यंग और ओ'नील अकेले-अकेले काम करने से अच्छा साथ में काम किया करते थे, ये बात हमे उनके पहले फिउड से साबित हो गयी। प्रोग्राम के समय किसी को पता नहीं था कि कौन हील और कौन बेबीफेस बनेगा, इसलिए दर्शक भी ये जानने की कोशिश में जुट गए। समरस्लैम के बाद इनके एक सेगमेंट में ओ'नील अपने लाइनें भूल गए और तब इस फिउड को खत्म कर दिया गया और दोबरा इसकी कभी शुरुआत नहीं हुई।