ट्रिपल एच के आखिरी 7 रैसलमेनिया मैचों की रैंकिंग

roman-reigns-vs.-triple-h-1486957575-800

रैसलमेनिया के नज़दीक आने पर WWE शो को कामयाब बनाने के इरादे से स्टार्स को शो का हिस्सा बनाते हैं। रोस्टर के बड़े बड़े स्टार्स हाई प्रोफाइल मैच का हिस्सा होते हैं, लेकिन फिर भी WWE अपने पूर्व दिग्गज स्टार्स को लेकर आती है। इनमें सुपरस्टार्स जैसे बतिस्ता, ब्रॉक लैसनर, द रॉक और पार्ट टाइमर रैसलर और WWE के टैलेंट्स, लाइव इवेंट्स और क्रिएटिव के फुल टाइम कार्यकारी उपाध्यक्ष, ट्रिपल एच भी हिस्सा होते हैं। पिछले सात सालों से ट्रिपल एच लगातार रैसलमेनिया में हिस्सा लेते आएं हैं। हालांकि ट्रिपल एच की पहचान , शॉन माइकल्स या फिर द अंडरटेकर जैसी नहीं हो, लेकिन उन्होंने ने भी रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर हमे कई यादगार मैचेस दिए हैं। शुरू के कुछ रैसलमेनिया मैचों में ट्रिपल एच असरदार नहीं रहे हैं, लेकिन फिर आखरी के मेनिया मैचों में उनक प्रभाव देखने मिला। इस साल ऐसा लग रहा है कि मेनिया में ट्रिपल एच का सामना सैथ रॉलिन्स से होगा। रॉलिन्स के चोट के बाद वापसी पर ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि वो रैसलमेनिया पर किंग ऑफ़ किंग्स से मुकाबला कर सकते हैं। ये रहे साल 2010 से लेकर 2016 तक ट्रिपल एच के रैसलमेनिया मैचों पर एक नज़र:


#7 रैसलमेनिया XXXII – ट्रिपल एच बनाम रोमन रेन्स

कई दर्शक ट्रिपल एच और सैथ रॉलिन्स के बीच फ्यूड होते देखना हैं, लेकिन ये मैच पहले रैसलमेनिया 32 के लिए चुना गया था। इस मैच का बिल्ड अप अच्छा था। दोनों रैसलर्स ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया और मजेदार प्रोमो दिए। लेकिन रैसलमेनिया पर उनका मुकाबला फीका दिखाई दिया। रैसलमेनिया 32, रैसलमेनिया के इतिहास का सबसे बड़ा रैसलमेनिया था। लेकिन इसके मुख्य इवेंट को देखकर हमे ऐसा लगा जैसे हम रॉ या स्मैकडाउन पर कोई साधारण मैच देख रहे हैं।

youtube-cover

इस मैच का एक यादगार लम्हा है, जहां रोमन रेन्स ने बैरिकेड पर ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन को स्पीयर दिया। इसके अलावा दर्शक इस मैच को एक ख़राब मेनिया मेन इवेंट मैच के रूप में याद करते हैं। #6 रैसलमेनिया XXVII – ट्रिपल एच बनाम शेमस triple-h-vs.-sheamus-1486959725-800 WWE के इतिहास में सबसे बड़ा उल्टफेर करते हुए शेमस ने जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम किया। लेकन उनके चैंपियनशिप दौर को इतना याद नहीं किया जाता क्योंकि शेमस बहुत जल्दी अपना ख़िताब हार बैठे। एलिमिनेशन चैम्बर पर उनका ख़िताब दांव पर था। शेमस आखिरी तीन रैसलर्स में शामिल तो हो गए फिर ट्रिपल एच ने उन्हें एलिमिनेट करते हुए उनका ख़िताबी दौर खत्म किया।

youtube-cover

इसके बाद शेमस और ट्रिपल एच के बीच फ्यूड की शुरुआत हुई, जहां पर शेमस ने ट्रिपल एच को नकली राजा कहते हुए, गंदी रणनीति खेलने के आरोप लगाएं। इसपर जवाब देते हुए ट्रिपल एच ने कहा कि वो रैसलिंग के मापदंड है और उन्हें हराकर या उनसे हारकर, रैसलर्स के करियर का भविष्य तय होता है। मैच ज्यादा रोमांचक नहीं था और ना ही दोनों में से किसी ने कुछ खास किया। मैच की सबसे बड़ी हाईलाइट रही ट्रिपल एच द्वारा फिगर फोर, शेमस द्वारा दो ब्रोगे किक और अंत में ट्रिपल एच का पेडिग्री। ना ज्यादा अच्छा न ज्यादा बुरा। जब बात WWE में भूले हुए मैचों की होती है थी वहां पर ये मैच और फ्यूड सबसे ऊपर रहता है। #5 रैसलमेनिया XXIX – ट्रिपल एच बनाम ब्रॉक लैसनर triple-h-vs.-brock-lesnar-1486959898-800 एक्सट्रीम रूल्स 2012 में जॉन सीना के हाथों हारने के बाद ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच के बीच फ्यूड की शुरुआत हुई। लैसनर ने ज्यादा पैसों की मांग की जिसे जॉन लौरिनैतिस ने मान लिया लेकिन ट्रिपल एच ने नकार दिया। इसके बाद लैसनर ने ट्रिपल एच का हाथ तोड़ दिया और फिर स्टोरीलाइन के अनुसार लैसनर को कंपनी से निकाल दिया गया। काफी समय बाद पॉल हेमन ने ट्रिपल एच के निवेदन को स्वीकार करते हुए समरस्लैम पर ब्रॉक लैसनर बनाम ट्रिपल एच के मैच के लिए राजी हुए। उस मैच में ब्रॉक लैसनर ने एक बार फिर ट्रिपल एच का हाथ तोड़ दिया। साल 2013 में जब ट्रिपल एच ने नए हेयरकट के साथ वापसी की तब उनके बीच नो होल्ड बार्ड मैच हुआ, जिसमें ट्रिपल एच का करियर दांव पर लगाया गया।

youtube-cover

रैसलमेनिया पर इस मैच की स्थिति बेहद खराब थी। इसे सीएम पंक बनाम द अंडरटेकर और WWE चैंपियनशिप के लिये जॉन सीना बनाम द रॉक के बीच में रखा गया था। ख़राब प्लेसमेंट के बावजूद मैच अच्छा हुआ। दोनों रैसलर्स ने एक दूसरे पर कई हथियारों का इस्तेमाल किया। इस मैच में पॉल हेमन और शॉन माइकल्स के दखल ने भी रोमांच भरा। स्टील स्टेप्स पर ट्रिपल एच के ब्रॉक लैसनर को पेडिग्री दिया और पिन किया। इससे मैच खत्म हुआ। सर्वाइवर सीरीज 2016 के पहले ये आखरी मौका था जहां द बीस्ट पिन हुए। ये मैच दोनों रैसलर्स के करियर का सबसे अच्छा मैच तो नहीं था, लेकिन मैच में दम ज़रूर दिखा। #4 रैसलमेनिया XXXI – ट्रिपल एच बनाम स्टिंग triple-h-vs.-sting-1486960184-800 2014 के ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज मैच में द अथॉरिटी ने जॉन सीना की टीम के खिलाफ अपना काम दांव पर लगा दिया था। द अथॉरिटी लगभग मैच जीत चुके थे, लेकिन तभी WCW के फ्रैंचाइज़ी ने एंट्री करते हुए ये सुनिश्चित किया कि अथॉरिटी पावर से बाहर हो जाये। जब द अथॉरिटी को वापस लाया गया तब ट्रिपल एच ने स्टिंग से बदला लेने का लक्ष्य बना लिया। इसके बाद कई दिग्गज WCW के पूर्व सुपरस्टार्स ने ट्रिपल एच को धमकाते हुए स्टिंग से पंगा न लेने की हिदायत दी। फास्टलेन पर उनकी भिड़ंत से रैसलमेनिया पर उनके बीच मैच तय किया गया। स्टिंग और ट्रिपल एच दोनों ने कमाल की एंट्री की। स्टिंग जहां कॉम्बिनेशन म्यूजिक के थीम पर एंट्री की जिसमें एशियाई बैंड ओरिएण्टल म्यूजिक बजा रही थी। वहीं ट्रिपल एच ने इकॉनिक किंग ऑफ मास्क की म्यूजिक और टर्मिनेटर थीम पर एंट्री की। मैच मजेदार था और इसे देखकर मंडे नाईट वॉर की यादें ताजा हो गयी। जब स्टिंग लगभग मैच जीतने के करीब थे तब DX के अधिकतर सदस्य ट्रिपल एच की मदद के लिए पहुंच गए।

youtube-cover

जब ट्रिपल एच हावी हुए तब nWo के पूर्व सदस्य रिंगसाइड में आकर DX के सदस्यों से लड़ने लगे। ये एनकाउंटर देखने लायक था। ट्रिपल एच के स्लेजहैमर की चोट के सामने स्टिंग की हार हुई। #3 रैसलमेनिया XXVII – ट्रिपल एच बनाम द अंडरटेकर (नो होल्ड्स बार्ड) triple-h-vs.-the-undertaker-1486960502-800 शॉन माइकल्स का करियर खत्म करने के एक साल बाद द अंडरटेकर ने वापसी की और केन से फ्यूड शुरू कर दिया। इसके साथ ही ट्रिपल एच की भी वापसी हुई और उन्होंने अंडरटेकर की स्ट्रीक को दोबारा चुनौती दी। ट्रिपल एच की शानदार एंट्री हुई, जहां उन्होंने "फॉर व्हूम द बेल टोल" के गाने पर एंट्री की। वहीं ट्रिपल एच ने "अंत नो ग्रेव" के गाने पर एंट्री की। ये मैच उस पे पर व्यू का सबसे बड़ा मैच था। इससे हमें पता चला की ट्रिपल एच फिजिकल मैचेस में कितना अच्छा काम करते हैं।

youtube-cover

मैच के दौरान ट्रिपल एच हावी रहे और डेडमैन पर अपने खतरनाक मूव्स आजमाने लगे। ट्रिपल एच ने द अंडरटेकर पर तीन पेडिग्री और टोम्बस्टोन पाइलड्राइवर का इस्तेमाल किया, लेकिन फिर भी अंडरटेकर को पिन करने में नाकामयाब रहे। अंत में ट्रिपल एच ने अपने स्लेजहैमर की मदद लेने की कोशिश की, जिसपर अंडरटेकर ने पलटवार करते हुए उन्हें हैल्स गेट सबमिशन में लॉक किया और ट्रिपल एच को टैप आउट करवाया। इस मैच की रैसलिंग, एंट्री, म्यूजिक सब चीज़ें कमाल की थी। खासकर जेरी "द किंग" लौलेर और JBL की कमेंट्री। #2 रैसलमेनिया XXX – ट्रिपल एच बनाम डेनियल ब्रायन triple-h-vs.-daniel-bryan-1486960524-800 समरस्लैम 2013 पर डेनियल ब्रायन ने जॉन सीना को हराकर WWE ख़िताब जीता और फिर ब्रायन पर ट्रिपल एच ने हमला कर दिया। उस समय के बाद ब्रायन को WWE ख़िताब के लिए लड़ने के मौकों के खातिर काफी संघर्ष करना पड़ा। स्टेफ़नी, ट्रिपल एच और द अथॉरिटी ने उनके राह में कई रोड़े डाले। हालात ऐसे हो गए की डेनियल ब्रायन को ट्रिपल एच से लड़कर रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में बतिस्ता और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रैंडी ऑर्टन से मुकाबला करने का मौका मिला। इस मैच की बैकस्टोरी और वीडियो पैकेज कमाल की थी। ट्रिपल एच ने अपनी शानदार एंट्री की तो वहीं डेनियल ब्रायन ने सैकड़ों लोगों के साथ यस चैंट करते हुए एंट्री की।

youtube-cover

ये मैच ब्रॉक लैसनर या द अंडरटेकर के खिलाफ हुए ट्रिपल एच के मैच की तरह फिजिकल नहीं था, लेकिन ये तकनीकी रूप से अच्छा मैच था। मेन इवेंट के लिए जगह पक्की करने के लिए दोनों ट्रिपल एच और डेनियल ब्रायन ने एक दूसरे पर कई तकनीकी मूव्स का इस्तेमाल किया। ट्रिपल एच ने डेनियल ब्रायन के चोटिल हर हाथ और कंधे पर फोकस किया, लेकिन ये काफी नहीं था। मैच का अंत करते हुए पहले ब्रायन ने HHH को चकमा दिया और रनिंग नी से उन्हें गिराते हुए पिन किया। ये ट्रिपल एच और डेनियल ब्रायन के करियर का एक बेहतरीन सिंगल मैच था। #1 रैसलमेनिया XXVIII – ट्रिपल एच बनाम द अंडरटेकर (एंड ऑफ़ एन एरा) end-of-an-era-1486960560-800 डेनियल ब्रायन और ट्रिपल एच के बीच रैसलमेनिया XXX पर हुई भिड़ंत कमाल की थी, लेकिन टॉप स्पॉट एंड ऑफ़ एरा को दिया जाता है। रैसलमेनिया 27 पर अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच हुई भिड़ंत में जीत अंडरटेकर की हुई थी। ये मैच उसके एक साल बाद हुआ। इस मैच के बाद ट्रिपल एच रैसलिंग से दूर हो गए और अथॉरिटी के साथ काम करने लगे और असली ज़िन्दगी में एक WWE अधिकारी बन गए। लेकिन फिर एक साल बाद अंडरटेकर ने वापसी की और ट्रिपल एच को चुनौती दी। ट्रिपल एच ने कई मौकों पर इस नकार दिया, लेकिन फिर जब उन्हें शॉन माइकल्स से तुच्छ रैसलर कहा गया तब वो डेडमैन के खिलाफ मेनिया पर हैल इन ए सैल के लिए तैयार हो गए। इस मैच की स्टोरीलाइन कमाल की थी, लेकिन फिर इसमें गेस्ट रेफरी के तौर पर शॉन माइकल्स को जोड़कर और अच्छा कर दिया गया।

youtube-cover

ये मैच केवल रैसलमेनिया XXVIII का बेहतरीन मैच नहीं था, ये हैल इन ए सैल का एक बेहतरीन मैच था। इसके पहले हैल इन ए शैल मैच में खून बहाया जाता था, लेकिन यहां पर इसकी जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि मैच की स्टोरीलाइन कमाल की थी। इस मैच का एक यादगार पल था जब शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच ने मिलकर द अंडरटेकर पर स्वीट चीन म्यूजिक और पेडिग्री का इस्तेमाल किया। इस मैच में अंडरटेकर ने जीत दर्ज करते हुए ट्रिपल एच से अपनी पिछली भिड़ंत का बदला लिया। मैच के अंत में शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर ने ट्रिपल एच को एरीना से बाहर जाने में मदद की। इन तस्वीरों को देखकर दर्शकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। लेखक: साइमन कॉटन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications