WWE के इतिहास में सबसे बड़ा उल्टफेर करते हुए शेमस ने जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम किया। लेकन उनके चैंपियनशिप दौर को इतना याद नहीं किया जाता क्योंकि शेमस बहुत जल्दी अपना ख़िताब हार बैठे। एलिमिनेशन चैम्बर पर उनका ख़िताब दांव पर था। शेमस आखिरी तीन रैसलर्स में शामिल तो हो गए फिर ट्रिपल एच ने उन्हें एलिमिनेट करते हुए उनका ख़िताबी दौर खत्म किया।
इसके बाद शेमस और ट्रिपल एच के बीच फ्यूड की शुरुआत हुई, जहां पर शेमस ने ट्रिपल एच को नकली राजा कहते हुए, गंदी रणनीति खेलने के आरोप लगाएं। इसपर जवाब देते हुए ट्रिपल एच ने कहा कि वो रैसलिंग के मापदंड है और उन्हें हराकर या उनसे हारकर, रैसलर्स के करियर का भविष्य तय होता है। मैच ज्यादा रोमांचक नहीं था और ना ही दोनों में से किसी ने कुछ खास किया। मैच की सबसे बड़ी हाईलाइट रही ट्रिपल एच द्वारा फिगर फोर, शेमस द्वारा दो ब्रोगे किक और अंत में ट्रिपल एच का पेडिग्री। ना ज्यादा अच्छा न ज्यादा बुरा। जब बात WWE में भूले हुए मैचों की होती है थी वहां पर ये मैच और फ्यूड सबसे ऊपर रहता है।