एक्सट्रीम रूल्स 2012 में जॉन सीना के हाथों हारने के बाद ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच के बीच फ्यूड की शुरुआत हुई। लैसनर ने ज्यादा पैसों की मांग की जिसे जॉन लौरिनैतिस ने मान लिया लेकिन ट्रिपल एच ने नकार दिया। इसके बाद लैसनर ने ट्रिपल एच का हाथ तोड़ दिया और फिर स्टोरीलाइन के अनुसार लैसनर को कंपनी से निकाल दिया गया। काफी समय बाद पॉल हेमन ने ट्रिपल एच के निवेदन को स्वीकार करते हुए समरस्लैम पर ब्रॉक लैसनर बनाम ट्रिपल एच के मैच के लिए राजी हुए। उस मैच में ब्रॉक लैसनर ने एक बार फिर ट्रिपल एच का हाथ तोड़ दिया। साल 2013 में जब ट्रिपल एच ने नए हेयरकट के साथ वापसी की तब उनके बीच नो होल्ड बार्ड मैच हुआ, जिसमें ट्रिपल एच का करियर दांव पर लगाया गया।
रैसलमेनिया पर इस मैच की स्थिति बेहद खराब थी। इसे सीएम पंक बनाम द अंडरटेकर और WWE चैंपियनशिप के लिये जॉन सीना बनाम द रॉक के बीच में रखा गया था। ख़राब प्लेसमेंट के बावजूद मैच अच्छा हुआ। दोनों रैसलर्स ने एक दूसरे पर कई हथियारों का इस्तेमाल किया। इस मैच में पॉल हेमन और शॉन माइकल्स के दखल ने भी रोमांच भरा। स्टील स्टेप्स पर ट्रिपल एच के ब्रॉक लैसनर को पेडिग्री दिया और पिन किया। इससे मैच खत्म हुआ। सर्वाइवर सीरीज 2016 के पहले ये आखरी मौका था जहां द बीस्ट पिन हुए। ये मैच दोनों रैसलर्स के करियर का सबसे अच्छा मैच तो नहीं था, लेकिन मैच में दम ज़रूर दिखा।