2014 के ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज मैच में द अथॉरिटी ने जॉन सीना की टीम के खिलाफ अपना काम दांव पर लगा दिया था। द अथॉरिटी लगभग मैच जीत चुके थे, लेकिन तभी WCW के फ्रैंचाइज़ी ने एंट्री करते हुए ये सुनिश्चित किया कि अथॉरिटी पावर से बाहर हो जाये। जब द अथॉरिटी को वापस लाया गया तब ट्रिपल एच ने स्टिंग से बदला लेने का लक्ष्य बना लिया। इसके बाद कई दिग्गज WCW के पूर्व सुपरस्टार्स ने ट्रिपल एच को धमकाते हुए स्टिंग से पंगा न लेने की हिदायत दी। फास्टलेन पर उनकी भिड़ंत से रैसलमेनिया पर उनके बीच मैच तय किया गया। स्टिंग और ट्रिपल एच दोनों ने कमाल की एंट्री की। स्टिंग जहां कॉम्बिनेशन म्यूजिक के थीम पर एंट्री की जिसमें एशियाई बैंड ओरिएण्टल म्यूजिक बजा रही थी। वहीं ट्रिपल एच ने इकॉनिक किंग ऑफ मास्क की म्यूजिक और टर्मिनेटर थीम पर एंट्री की। मैच मजेदार था और इसे देखकर मंडे नाईट वॉर की यादें ताजा हो गयी। जब स्टिंग लगभग मैच जीतने के करीब थे तब DX के अधिकतर सदस्य ट्रिपल एच की मदद के लिए पहुंच गए।
जब ट्रिपल एच हावी हुए तब nWo के पूर्व सदस्य रिंगसाइड में आकर DX के सदस्यों से लड़ने लगे। ये एनकाउंटर देखने लायक था। ट्रिपल एच के स्लेजहैमर की चोट के सामने स्टिंग की हार हुई।