शॉन माइकल्स का करियर खत्म करने के एक साल बाद द अंडरटेकर ने वापसी की और केन से फ्यूड शुरू कर दिया। इसके साथ ही ट्रिपल एच की भी वापसी हुई और उन्होंने अंडरटेकर की स्ट्रीक को दोबारा चुनौती दी। ट्रिपल एच की शानदार एंट्री हुई, जहां उन्होंने "फॉर व्हूम द बेल टोल" के गाने पर एंट्री की। वहीं ट्रिपल एच ने "अंत नो ग्रेव" के गाने पर एंट्री की। ये मैच उस पे पर व्यू का सबसे बड़ा मैच था। इससे हमें पता चला की ट्रिपल एच फिजिकल मैचेस में कितना अच्छा काम करते हैं।
मैच के दौरान ट्रिपल एच हावी रहे और डेडमैन पर अपने खतरनाक मूव्स आजमाने लगे। ट्रिपल एच ने द अंडरटेकर पर तीन पेडिग्री और टोम्बस्टोन पाइलड्राइवर का इस्तेमाल किया, लेकिन फिर भी अंडरटेकर को पिन करने में नाकामयाब रहे। अंत में ट्रिपल एच ने अपने स्लेजहैमर की मदद लेने की कोशिश की, जिसपर अंडरटेकर ने पलटवार करते हुए उन्हें हैल्स गेट सबमिशन में लॉक किया और ट्रिपल एच को टैप आउट करवाया। इस मैच की रैसलिंग, एंट्री, म्यूजिक सब चीज़ें कमाल की थी। खासकर जेरी "द किंग" लौलेर और JBL की कमेंट्री।