समरस्लैम 2013 पर डेनियल ब्रायन ने जॉन सीना को हराकर WWE ख़िताब जीता और फिर ब्रायन पर ट्रिपल एच ने हमला कर दिया। उस समय के बाद ब्रायन को WWE ख़िताब के लिए लड़ने के मौकों के खातिर काफी संघर्ष करना पड़ा। स्टेफ़नी, ट्रिपल एच और द अथॉरिटी ने उनके राह में कई रोड़े डाले। हालात ऐसे हो गए की डेनियल ब्रायन को ट्रिपल एच से लड़कर रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में बतिस्ता और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रैंडी ऑर्टन से मुकाबला करने का मौका मिला। इस मैच की बैकस्टोरी और वीडियो पैकेज कमाल की थी। ट्रिपल एच ने अपनी शानदार एंट्री की तो वहीं डेनियल ब्रायन ने सैकड़ों लोगों के साथ यस चैंट करते हुए एंट्री की।
ये मैच ब्रॉक लैसनर या द अंडरटेकर के खिलाफ हुए ट्रिपल एच के मैच की तरह फिजिकल नहीं था, लेकिन ये तकनीकी रूप से अच्छा मैच था। मेन इवेंट के लिए जगह पक्की करने के लिए दोनों ट्रिपल एच और डेनियल ब्रायन ने एक दूसरे पर कई तकनीकी मूव्स का इस्तेमाल किया। ट्रिपल एच ने डेनियल ब्रायन के चोटिल हर हाथ और कंधे पर फोकस किया, लेकिन ये काफी नहीं था। मैच का अंत करते हुए पहले ब्रायन ने HHH को चकमा दिया और रनिंग नी से उन्हें गिराते हुए पिन किया। ये ट्रिपल एच और डेनियल ब्रायन के करियर का एक बेहतरीन सिंगल मैच था।