डेनियल ब्रायन और ट्रिपल एच के बीच रैसलमेनिया XXX पर हुई भिड़ंत कमाल की थी, लेकिन टॉप स्पॉट एंड ऑफ़ एरा को दिया जाता है। रैसलमेनिया 27 पर अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच हुई भिड़ंत में जीत अंडरटेकर की हुई थी। ये मैच उसके एक साल बाद हुआ। इस मैच के बाद ट्रिपल एच रैसलिंग से दूर हो गए और अथॉरिटी के साथ काम करने लगे और असली ज़िन्दगी में एक WWE अधिकारी बन गए। लेकिन फिर एक साल बाद अंडरटेकर ने वापसी की और ट्रिपल एच को चुनौती दी। ट्रिपल एच ने कई मौकों पर इस नकार दिया, लेकिन फिर जब उन्हें शॉन माइकल्स से तुच्छ रैसलर कहा गया तब वो डेडमैन के खिलाफ मेनिया पर हैल इन ए सैल के लिए तैयार हो गए। इस मैच की स्टोरीलाइन कमाल की थी, लेकिन फिर इसमें गेस्ट रेफरी के तौर पर शॉन माइकल्स को जोड़कर और अच्छा कर दिया गया।
ये मैच केवल रैसलमेनिया XXVIII का बेहतरीन मैच नहीं था, ये हैल इन ए सैल का एक बेहतरीन मैच था। इसके पहले हैल इन ए शैल मैच में खून बहाया जाता था, लेकिन यहां पर इसकी जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि मैच की स्टोरीलाइन कमाल की थी। इस मैच का एक यादगार पल था जब शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच ने मिलकर द अंडरटेकर पर स्वीट चीन म्यूजिक और पेडिग्री का इस्तेमाल किया। इस मैच में अंडरटेकर ने जीत दर्ज करते हुए ट्रिपल एच से अपनी पिछली भिड़ंत का बदला लिया। मैच के अंत में शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर ने ट्रिपल एच को एरीना से बाहर जाने में मदद की। इन तस्वीरों को देखकर दर्शकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। लेखक: साइमन कॉटन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी