मंडे नाइट रॉ में पिछले हफ्ते सैलिब्रेटी के तौर पर बॉल फैमिली आई थी। अब इसी तर्ज पर स्मैकडाउन में अगले हफ्ते कई बड़े सैलिब्रिटी हिस्सा लेंगे। वेल ने ट्विटर पर फैंस को ये खबर दी है कि वो अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में शिरकत करेंगे।
द न्यू डे और द उसोज की फ्यूड की शुरूआत मई में हुई थी, जब न्यू डे ने पहली बार स्मैकडाउन लाइव में शिरकत की। इसके बाद से वो लगातार स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फाइट कर रहे है। मनी इन द बैंक में इन दोनों के बीच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फाइट हुई थी। यहां पर काउंटआउट के जरिए न्यू डे की टीम जीती लेकिन द उसोज ने अपना टाइटल अपने पास ही रखा था। वे 4 जुलाई को इन दोनों के मैच में आएंगे। यहां इन दोनों के बीच रैप बैटल होगा। इस रैप बैटल को लेकर ट्विटर पर द उसोज और न्यू डे के बीच काफी लड़ाई हो चुकी है।
न्यू डे और द उसोज के बीज के इस प्रोमो के लिए काफी दुआएं मांगी जा रही है। कई फैंस को उम्मीद है कि इन दोनों के बीच में ये काफी इंटरटेनिंग शो डाउन होगा। क्योंकि ये दोनों टैग टीम कंपनी में सबसे प्रसिद्ध है।