मंडे नाइट रॉ में पिछले हफ्ते सैलिब्रेटी के तौर पर बॉल फैमिली आई थी। अब इसी तर्ज पर स्मैकडाउन में अगले हफ्ते कई बड़े सैलिब्रिटी हिस्सा लेंगे। वेल ने ट्विटर पर फैंस को ये खबर दी है कि वो अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में शिरकत करेंगे। Vince gave me the co-sign .Jayz dropped that inspiration .things are going great .catch me on smackdown live @WWEUsos@WWEBigE keep it clean — Wale (@Wale) June 30, 2017 द न्यू डे और द उसोज की फ्यूड की शुरूआत मई में हुई थी, जब न्यू डे ने पहली बार स्मैकडाउन लाइव में शिरकत की। इसके बाद से वो लगातार स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फाइट कर रहे है। मनी इन द बैंक में इन दोनों के बीच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फाइट हुई थी। यहां पर काउंटआउट के जरिए न्यू डे की टीम जीती लेकिन द उसोज ने अपना टाइटल अपने पास ही रखा था। वे 4 जुलाई को इन दोनों के मैच में आएंगे। यहां इन दोनों के बीच रैप बैटल होगा। इस रैप बैटल को लेकर ट्विटर पर द उसोज और न्यू डे के बीच काफी लड़ाई हो चुकी है। We kno Dem ya boyz....As long as u CALL it clean....we won't have to get dirty. Ya digg???.... #4thOfJulyRapOff https://t.co/gRzcoonuyU — The Usos (@WWEUsos) June 30, 2017 So @Wale is coming through to moderate and @WWEUsos Are already halfway to making excuses and capitalizing words for no reason? https://t.co/hEDcxuMiLU — Austin Creed (@XavierWoodsPhD) June 30, 2017 .@Wale'll call it down the middle. @wweusos sweatin, jus a little. ? In their pants, startin to piddle. ? Uso pancakes on our griddle! ? — Kofi Kingston (@TrueKofi) July 1, 2017 We got more BARZ then playgrounds. https://t.co/9bsJoFasQk — The Usos (@WWEUsos) July 1, 2017 Since you rep the penitentiary I figured you would relate bars to jail, but like old Fritos your bars are corny and stale https://t.co/uZSPmYUS7M — Austin Creed (@XavierWoodsPhD) July 1, 2017 न्यू डे और द उसोज के बीज के इस प्रोमो के लिए काफी दुआएं मांगी जा रही है। कई फैंस को उम्मीद है कि इन दोनों के बीच में ये काफी इंटरटेनिंग शो डाउन होगा। क्योंकि ये दोनों टैग टीम कंपनी में सबसे प्रसिद्ध है।