Raquel Rodriguez: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। लिव मॉर्गन (Liv Morgan) और राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप सोन्या डेविल (Sonya Deville) और चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) के खिलाफ डिफेंड करेंगी। मैच में जबरदस्त बवाल मच सकता है। इस मैच का ऐलान Raw के हालिया एपिसोड द्वारा देखने को मिल गया था। अब राकेल ने विरोधियों को चेतावनी दी है।थोड़े समय पहले ही राकेल रॉड्रिगेज़ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिव मॉर्गन के साथ एक शानदार फोटो पोस्ट की। इसमें दोनों विमेंस टैग टीम टाइटल्स के साथ नज़र आ रही हैं। राकेल ने यहां अगले हफ्ते सोन्या डेविल और चेल्सी ग्रीन को हराकर चैंपियनशिप रिटेन करने का दावा किया। उन्होंने फेमस स्टार्स को चेतावनी देते हुए लिखा,"मैं अगले हफ्ते Raw में चेल्सी ग्रीन और सोन्या डेविल को आखिर चुप कराने का इंतजार नहीं कर सकती।"नीचे आप राकेल रॉड्रिगेज़ का ट्वीट देख सकते हैं:Raquel@RaquelWWECan’t wait to finally shut @ImChelseaGreen & @SonyaDevilleWWE up for good next week 🥰 #WWERaw1616209Can’t wait to finally shut @ImChelseaGreen & @SonyaDevilleWWE up for good next week 🥰 #WWERaw https://t.co/P5kcZFniQnराकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन की टैग टीम जोड़ी फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। उनका पहला टाइटल रन काफी अच्छा रहा था। हालांकि, लिव के चोटिल होने के बाद उन्हें चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी। Money in the Bank 2023 में लिव और राकेल ने मिलकर दोबारा टाइटल्स पर कब्जा कर लिया। अब देखना होगा कि दोनों किस तरह से टॉप हील स्टार्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगी।WWE Raw में Sonya Deville और Chelsea Green को मिली बड़ी जीतRaw के हालिया एपिसोड में सोन्या डेविल और चेल्सी ग्रीन ने मिलकर टैग टीम मैच में कटाना चांस और केडन कार्टर का सामना किया। इस मैच के सोन्या डेविल ने चीटिंग की। दरअसल, अंतिम समय में चेल्सी ग्रीन ने कटाना चांस को पिन किया और इसी बीच उन्होंने रोप्स का सहारा लिया। सोन्या डेविल ने चेल्सी के पैरों को पकड़कर रखा। इसी वजह से कटाना किकआउट नहीं कर पाईं। साथ ही रेफरी ने भी यह चीज़ नहीं देखी। इसी वजह से ग्रीन और डेविल को एक बड़ी जीत मिली।Daria/Sonya Deville@SonyaDevilleWWEWe are perfect 26030We are perfect 🏆🏆🏆 https://t.co/ZxggBHuz89WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।