WrestleMania 33 के बाद पहली बार द अंडरटेकर के नजर आने की तारीख सामने आई

द अंडरटेकर एक सिंगिंग शो में नजर आने वाले हैं। शुक्रवार (भारत में शनिवार) को वो 'ऐस यूनिवर्स कंवेनशन' में शिरकत करेंगे। रैसलमेनिया 33 के बाद पहला मौका होगा, जब द अंडरटेकर पब्लिक में नजर आएंगे। 3 दिन तक चलने वाला ये इवेंट लॉन्ग आइलैंड नासौ कोलेजियम में होगा। इस इवेंट की शुरुआत 8 दिसंबर से होगी और अंडरटेकर दूसरे दिन यानी 9 दिसंबर के दिन नजर आएंगे। द ऐस यूनिवर्स कॉमिक कोन गैरेब शेमस द्वारा लॉन्च किया गया है, जोकि विजर्ड वर्ल्ड कंवेंशंस के फाउंडर भी हैं। इस इवेंट के दौरान द अंडरटेकर के अलावा काफी सारे सेलेब्रिटी भी मौजूद रहेंगे, जिनमें सुपरमैन फिल्म और वंडर वुमेन फिल्म की लीड एक्टर भी शामिल होंगी। इस तरह से शो में द अंडरटेकर आमतौर पर नजर नहीं आते हैं, लेकिन उऩ्होंने फैन्स को ऑटोग्राफ देने के लिए वो शो में मौजूद रहेंगे। कॉमिक कोन में वो अकेले रैसलर हैं, जो हिस्सा ले रहे हैं। आप सभी को याद होगा कि रोमन रेंस ने द अंडरटेकर के खिलाफ रैसलमेनिया 33 में मैच लड़ा था। दोनों स्टार्स के बीच हुए नो होल्ड्स बार्ड मैच में अंडरटेकर को रोमन रेंस 5 स्पीयर देकर पिन किया था। मैच खत्म होने और रोमन रेंस के जाने के बाद द अंडरटेकर ने रिंग में अपना रिंग गीयर छोड़ दिया था, जिसमें उनका कोट, हैट और ग्लव्स शामिल थे। द अंडरटेकर द्वारा रिंग में अपना ग्लव्स छोड़ने के बाद कयास लगाए जाने लगे कि अंडरटेकर ने रिटायरमेंट ले ली और पूरी दुनिया में Thank you taker का हैशटैग इस्तेमाल होने लगा। अभी अफवाहें सामने आई हैं कि अंडरटेकर सर्वाइवर सीरीज़ में जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं जोकि उनके करियर का आखिरी मैच साबित हो सकता है। WWE ने रैसलमेनिया के बाद आधिकारिक रूप से एलान नहीं किया था कि द अंडरटेकर रिटायर हो गए हैं। ऐसे में WWE इस कदम का फायदा उठाकर टेकर की फिर से वापसी कराकर फैंस को साल का सबसे बड़ा और यादगार पल दे सकती है।